
3 banks have special scheme for senior citizens, will get good returns
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामरी ( Coronavirus Pandemic ) के दौरान सीनियर सिटीजन ( Senior Citizen ) को राहत का ज्यादा से ज्यादा प्रयास किया ज रहा है। ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामाना ना करना पड़े। इसी कड़ी में देश के सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) और प्राइवेट सेक्टर के दो सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ( HDFC Bank ) और आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) सीनियर सिटीजन के लिए खास एफडी योजना लेकर आए हैं। इन स्कीम में बैंक वरिष्ठ नागरिकों को मौजूदा फिक्सड डिपोजिट दरों ( Fixed Deposit Interest Rate ) से अतिरिक्क्त ब्याज देने की बात कही गई है। वैसे बैंकों की ओर से कुछ खास शर्तें भी जारी की गई है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बैंकों की ओर से इन योजनाओं में किस तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं।
स्टेट बैंक देगा इस तरह की सुविधाएं
- एसबीआई अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई वी केयर डिपोजिट योजना लेकर आया है।
- बैंक की ओर से इसे 12 मई 2020 से कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है।
- आप इस योजना में 5 या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश कर सकते हैं।
- योजना के तहत 0.80 फीसदी की अधिक दर से ब्याज दिया जाएगा।
- वहीं प्री-मैच्योर विड्रॉल किया जाता है तो उन्हें 0.30 फीसदी का अतिरिक्त फायदा नहीं मिलेगा।
- कोई सिनियर सिटीजन विशेष एफडी प्लान में एफडी कराता है तो 6.20 फीसदी ब्याज दर होंगी जोकि 27 मई से लागू हैं।
- योजना में 0.5 फीसदी का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
- स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ रुपए तक की एफडी कराई जा सकती है।
एचडीएफसी से मिलेगा इस तरह का फायदा
- सीनियर सिटीजन के लिए बैंक विशेष एचडीएफसी सीनियर सिटीजन केसर स्कीम लेकी आया है।
- इस स्कीम की शुरुआत 18 मई 2020 से हो चुकी है।
- इसकी अवधि 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक रखी गई है।
- विशेष एफडी प्लान के तहत सीनियर सिटीजन को 6.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा जिसे 12 जून को लागू किया गया है।
- इस योजना में साधारण एफडी से 0.75 फीसदी की अधिक दर से ब्याज दिया जाएगा।
- प्री-मैच्योर विड्रॉल पर 0.25 फीसदी का एक्स्ट्रा लाभ नहीं दिया जाएगा।
- 5 साल या या उससे पहले विड्रॉल करने पर 1 फीसदी के जुर्माने का भुगतान करना होगा।
- 5 साल बाद मेच्योरिटी से पहले विड्रोल करने पर 1.25 फीसदी का जुर्मना लगेगा।
- योजना में 2 करोड़ रुपए का अधिकतम निवेश किया जा सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक देगा ऐसे लाभ
- सीनियर सिटीजन के लिए आईसीआईसीआई बैंक आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स स्कीम लेकर आया है।
- आईसीआईसीआई बैंक ने इस स्कीम को 20 मई को लांच किया था।
- जिसकी अवधि 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक रखी गई है।
- योजना के तहत साधारण एफडी से 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाएगा।
- सिनियर सिटीजन को प्रति वर्ष 6.55 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।
- 5 साल या या उससे पहले विड्रॉल करने पर 1 फीसदी के जुर्माने का भुगतान करना होगा।
- 5 साल बाद मेच्योरिटी से पहले विड्रोल करने पर 1.30 फीसदी का जुर्मना लगेगा।
- अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक निवेश किया जा सकता है।
Updated on:
15 Jul 2020 11:10 am
Published on:
15 Jul 2020 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
