scriptनए साल की शुरूआत में करें ये काम, जिंदीगीभर बैंक खाते रहेंगे फुल | investment in sip and mutual fund is easy way to earn money | Patrika News

नए साल की शुरूआत में करें ये काम, जिंदीगीभर बैंक खाते रहेंगे फुल

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2018 03:16:48 pm

Submitted by:

manish ranjan

साल 2018 के खत्म होने और नए साल के आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। अगर साल 2018 आपके लिए वित्तीय परेशानियों भरा रहा है तो आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं,

money

नए साल की शुरूआत में करें ये काम, जिंदीभर बैंक खाते रहेंगे फुल

नई दिल्ली। साल 2018 के खत्म होने और नए साल के आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। अगर साल 2018 आपके लिए वित्तीय परेशानियों भरा रहा है तो आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने आने वाले भविष्य में तंगी से बच सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपको 2019 में और बाकी आने वाले सालों में पैसे की तंगी ना हो तो आपको नए साल की शुरूआत में निवेश के ये दो तरीके अपनाने हैं। जिनके जरिए आप कुछ सालों में ही करोड़पति बन सकते हैं।

ऐसे बने करोड़पति

आप नए साल में sip यानि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान या फिर इक्विटी म्युचुअल फंड को चुन कर आप आपने आने वाले सालों को बेहतर बना सकते है। अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको हर महीने एसआईपी में
20,000 रुपए के निवेश से शुरूआत करनी होगी। इसी के साथ आपको हर साल अपने निवेश को 15 फीसदी बढ़ाना होगा। अगर आप इसी तरीके से दस साल तक एसआईपी में निवेश करते रहे और अगर आपको कम से कम 15 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है, तो 10 साल बाद आपके SIP अकाउंट में तकरीबन 1 करोड़ रुपए तक का फंड जमा हो जाएगा।

निवेश के तरीके आपको बना देगें करोड़पति

अगर आप छोटे-छोटे निवेश ना करके बड़ा निवेश करना चाहते हैं तो आप इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको इक्विटी म्युचुअल फंड में एक साथ 27 लाख रुपए का निवेश करना होगा। अगर इसमें आपको हर साल 14 से 16 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है तो, 10 साल बाद आपके आपके पास 1 करोड़ रुपए तक का फंड बड़ी ही आसानी से जमा हो जाएगा। निवेशों के इन जरियों से आप आपने आने वाले कल को बेहतर बना सकते हैं। साथ ही सारी वित्तय परेशानियों से बच सकते हैं।


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो