5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kisan Vikas Patra: सरकार देती है रुपया डबल करने की गारंटी

Kisan Vikas Patra पोस्ट ऑफिस की स्कीम है। इस स्कीम में रुपया निवेश करने के बाद सरकार रिटर्न की पूरी गारंटी देती है और आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है।

2 min read
Google source verification
Kisan Vikas Patra: Government gives guarantee to double return

Kisan Vikas Patra: Government gives guarantee to double return

Kisan Vikas Patra। देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर शुरू हो चुका है। प्रतिबंध लगने शुरू हो गए हैं। मुमकिन है आने वाले दिनों में पूरे देश में लॉकडाउन लग जाए। जिसके बाद एक बार फिर से देश के लोगों को आर्थिक संकट का करना पड़े। इसके लिए आपको किसी एक ऐसी निवेश योजना की ओर जाने की जरुरत है जहां आपका रुपया तो सुरक्षित तो रहे ही साथ ही रिटर्न भी ज्यादा मिले। यहां हम आपको ऐसी ही एक योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) पोस्ट ऑफिस की योजना है और इसमें निवेश करने के बाद केंद्र सरकार आपको आपका रुपया दोगुना करने की गारंटी देती है।

यह भी पढ़ेंः-JSW Steel Ltd Share Price में इस साल 83 फीसदी का उछाल, तीन दिग्गज कंपनियों को छोड़ा पीछे

केवीपी पर ब्याज और एलिजिबिलिटी
- केवीपी स्कीम में 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
- इस ब्याज दर से केवीपी में पैसा 124 महीने में आपका निवेश डबल हो जाता है।
- केवीपी को कोई भी ऐसा व्यक्ति खरीद सकता है, जिसकी उम्र 10 साल से ज्यादा हो।
- केवीपी को अकेले या संयुक्त नाम से भी खरीदा जा सकता है।
- अधिकतम 3 संयुक्त नाम से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः-Gold Price Today: 9 अप्रैल 2021 को दिल्ली में सोने की दर, 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत

कम से कम इतना करना होगा निवेश
- केवीपी में अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है।
- न्यूनतम 1000 रुपए का निवेश करना जरूरी है।
- ज्यादा निवेश करते हैं तो आपको 100 रुपए के गुणांक में निवेश करना होगा।
- केवीपी में 1000 रुपए के बाद 1100 रुपये का निवेश कर सकते है।

यह भी पढ़ेंः-अकाउंट होल्डर्स को बड़ी राहत, पेमेंट एप से अब रुपया ट्रांसफर कर सकेंगे दोगुना

कब निकाल सकते हैं रुपया
- जरुरत पडऩे पर आप केवीपी से आप अपना रुपया निकाल सकते हैं।
- वैसे यहां से पैसा ढाई साल से पहले नहीं निकाला जा सकता है।
- 1000 रुपए जमा करने पर ढाई साल पर निकालने पर मिलेगा 1173 रुपया।
- 1000 रुपए जमा करने पर 3 साल में मिलेगा 1211 रुपया।
- 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े तीन में मिलेगा 1251 रुपया।
- 1000 रुपए जमा करने पर 4 साल में 1291 रुपया।
- 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े 4 साल में 1333 रुपया।

यह भी पढ़ेंः-रियल एस्टेट में लौटी रिकवरी, तीन महीनों में घरों की बिक्री में 12 फीसदी का इजाफा

5 से 9 साल के बीच कितना मिलेगा रुपया
- 1000 रुपए जमा करने पर 5 साल में मिलेगा 1377 रुपया।
- 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े 5 साल में मिलेगा 1421 रुपया।
- 1000 रुपए जमा करने पर 6 साल में मिलेगा 1467 रुपया।
- 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े 6 साल में मिलेगा 1515 रुपया।
- 1000 रुपए जमा करने पर 7 साल में मिलेगा 1564 रुपया।
- 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े 7 साल में मिलेगा 1615 रुपया।
- 1000 रुपए जमा करने पर 8 साल में मिलेगा 1667 रुपया।
- 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े 8 साल में 1722 रुपया।
- 1000 रुपए जमा करने पर 9 साल में मिलेगा 1778 रुपया।