script31 जुलाई के बाद Income Tax Return दाखिल करने पर देना पड़ेगा 5000 रुपए का जुर्माना | last date of income tax return filing is july31 2018 | Patrika News

31 जुलाई के बाद Income Tax Return दाखिल करने पर देना पड़ेगा 5000 रुपए का जुर्माना

locationनई दिल्लीPublished: Jul 25, 2018 11:01:49 am

Submitted by:

manish ranjan

अगर आपने अब तक लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग नहीं की है तो जल्द ही कर लें। क्योंकि ऐसा करने के लिए आपके पास बेहद कम समय रह गया है। क्योंकि इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग (आईटीआर) की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2018 हैं।

itr

31 जुलाई के बाद Income Tax Return दाखिल करने पर देना पड़ेगा 5000 रुपए का जुर्माना

नई दिल्ली। अगर आपने अब तक लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग नहीं की है तो जल्द ही कर लें। क्योंकि ऐसा करने के लिए आपके पास बेहद कम समय रह गया है। क्योंकि इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग (आईटीआर) की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2018 हैं। अगर आप 31 जुलाई, 2018 के बाद इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग करते है तो आपको 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता हैं। इस जुर्माना की जानकारी इनकम टैक्स ने पहले ही टैक्स भरने वालो को दे दी है। 31 जुलाई, 2018 के बाद इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग करने पर न सिर्फ जुर्माना का सामना करना पड़ेगा। बल्कि टैक्सपेयर पर उचित कार्यवाही भी कि जाएगी।

रिटर्न फाइलिंग में जल्दबाजी न करें
अक्सर जल्दबाजी में गलतियां कर देते हैं। क्योंकि टैक्स के नियम में समय-समय में बदलाव होता रहता है, इसलिए लोग पुराने नियमों को ही ध्यान में रखते है और गलतियां कर बैठते हैं। इसलिए बड़े ही ध्यान से नियमों पढ़कर ही फार्म भरे। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। आयकर अधिनियम की धारा 139 (1) के तहत हर साल रिटर्न दाखिल करने के लिए एक निर्धारित समय रखा जाता है। अगर उसके बाद रिटर्न फाइलिंग की जाती है तो धारा 234एफ के तहत रिटर्न देरी से फाइल करने का जुर्माना चुकाना पड़ेगा।
10,000 रुपए चुकाना पड़ेगा जुर्माना
अगर आपकी इनकम पांच लाख रुपये से अधिक है और आप 31 जुलाई, 2018 के बाद और 31 दिसंबर, 2018 के पहले रिटर्न फाइलिंग करेगा तो आपको 5,000 रुपए जुर्माना के तौर पर चुकाने पड़ेगे। अगर आप 31 दिसंबर, 2018 तक भी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते है तो आपको 10,000 रुपए जुर्माना चुकाना पड़ेगा। आप सिर्फ 31 मार्च, 2019 तक ही 10,000 रुपए जुर्माने के साथ रिटर्न फाइल कर सकते है। उसके बाद वर्ष 2018-19 के लिए रिटर्न फाइलिंग नहीं की जा सकेगी।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट देगा नोटिस
मान लीजिए अपकी इनकम पांच लाख रुपये से कम है तो आपको 31 जुलाई के बाद रिटर्न फाइलिंग करने के लिए सिर्फ 1,000 रुपये जुर्माना भरना होगा। जुर्माना भरना करना अब बेहद ही आसान है और लोग खुद भी ऑनलाइन रिटर्न भर सकते हैं। बता दें की लोगों के पैनकार्ड के जरिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास सारी जानकारी चली जाती है। ऐसी स्थिति में अगर आप रिटर्न फाइलिंग नहीं करेगें तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको नोटिस भी जारी कर सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो