scriptघर बैठे बिजनेस शुरू कर महिलाएं कमा सकेंगी लाखों रुपए, मोदी सरकार दे रही है ये शानदार मौका | Mahila e-Haat an online marketing platform for women | Patrika News

घर बैठे बिजनेस शुरू कर महिलाएं कमा सकेंगी लाखों रुपए, मोदी सरकार दे रही है ये शानदार मौका

locationनई दिल्लीPublished: Dec 08, 2018 10:42:38 am

Submitted by:

manish ranjan

मोदी सरकार कई ऐसी योजनाएं लेकर आई है, जिसके जरिए महिलाएं घर बैठे अपने खुद का बिजनेस शुरू कर सकती हैं।

Mahila e-Haat

घर बैठे बिजनेस शुरू कर महिलाएं कमा सकेंगी लाखों रुपए, मोदी सरकार दे रही है ये शानदार मौका

नई दिल्‍ली। मोदी सरकार कई ऐसी योजनाएं लेकर आई है, जिसके जरिए महिलाएं घर बैठे अपने खुद का बिजनेस शुरू कर सकती हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक स्किम के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप बड़ी ही आसानी से अपना खुद का बिजनेस शुरू कर ढ़ेर सारे पैसे कमा सकती हैं।

सरकार महिलाओं को दे रही बिजनेस करने का मौका

दरअसल केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कुछ समय पहले Mahila E-haat की शुरुआत की है। इस ई-हाट के जरिए महिलाएं ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराकर बिजनेस शुरू कर सकती है। सरकार इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लेगी। इस पोर्टल पर महिलाएं 18 तरह के बिजनेस कर सकती हैं।

ऐसे करें रजिस्टर

अगर आप भी मोदी सरकार की इस स्किम से जुड़कर अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, तो आपको महिला ई-हाट की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। महिला ई-हाट की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर आपको मांगी गई डिटेल भरनी होगी। इसके लिए आपके पास आधार नंबर होना बेहद जरूरी है। बाकी डिटेल भरने के बाद आप जैसे ही अंत में सबमिट करेंगे तो आपका रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा।

18 कैटेगिरी में बांटे हैं प्रोडक्‍ट्स

इस वेबसाइट पर रजिस्टर होने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। जिससे आप अपना अकाउंट मेंटेन कर सकती हैं। आपको बता दें कि महिला ई-हाट में प्रोडक्‍ट्स को 18 कैटेगिरी में बांटा गया है। आप इनमें से एक या कई कैटेगिरी के प्रोडक्‍ट्स डिसप्‍ले कर सकती हैं। जैसे कपड़े, बैग, फाइल फोल्‍डर, लीनन/पर्दे, सर्विसेज, बास्‍केट, डेकोरेटिव और गिफ्ट आयटम, ग्रॉसरी व स्‍टेपल्‍स/ऑर्गेनिक फूड, खिलौने, बॉक्‍स, एजुकेशनल ऐड्स, होम डेकोर, नेचुरल प्रोडक्‍ट्स, कारपेट/रग/फुटमेट्स, फैशन एसेसरीज/ज्‍वैलरी, इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍ट्स, पोटरी, अन्य।

ऑनलाइन पेमेंट का भी है ऑप्शन

वेबसाइट पर अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने की एक अच्‍छी सी फोटो खींचकर वेबसाइट पर अपलोड करनी हैं। इस फोटो के साथ ही प्रोडक्‍ट की डिटेल भी दें और कॉस्‍ट भी बताएं। अगर किसी खरीदार को आपका प्रोडक्‍ट और कॉस्‍ट पसंद आता है, तो वो वेबसाइट पर दिए आपके फोन नंबर या ईमेल आईडी पर सीधे संपर्क कर सकते हैं। इस पोर्टल पर ऑनलाइन पेमेंट भी सुविधा है, आप बायर्स से ऑनलाइन पेमेंट के लिए भी कह सकते हैं। साथ ही, आप अपने प्रोडक्‍ट्स भेजने के लिए इंडिया पोस्‍ट पार्सल सर्विस की भी सहायता ले सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो