scriptलॉन्च हुई नई पॉलिसी, मात्र 50 हजार रुपए देने पर मिलेंगे 8 लाख रुपए | new policy launched get 8 lakh from 50 thousand | Patrika News

लॉन्च हुई नई पॉलिसी, मात्र 50 हजार रुपए देने पर मिलेंगे 8 लाख रुपए

locationनई दिल्लीPublished: Feb 13, 2019 11:14:24 am

Submitted by:

Dimple Alawadhi

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (Bharti AXA Life Insurance) ने एक नई चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी का नाम है ‘भारती एक्सा लाइफ शाइनिंग स्टार्स।’ इस पॉलिसी से ना केवल माता-पिता को बीमा कवर मिलेगा बल्कि बच्चों और परिवार को सभी प्रकार की वित्तीय समस्याओं से सुरक्षा मिलेगी।

insurance

लॉन्च हुई नई पॉलिसी, मात्र 50 हजार रुपए देने पर मिलेंगे 8 लाख रुपए

नई दिल्ली। भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (Bharti AXA Life Insurance) ने एक नई चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी का नाम है ‘भारती एक्सा लाइफ शाइनिंग स्टार्स।’ इस पॉलिसी से ना केवल माता-पिता को बीमा कवर मिलेगा बल्कि बच्चों और परिवार को सभी प्रकार की वित्तीय समस्याओं से सुरक्षा मिलेगी। इस संदर्भ में कंपनी ने कहा कि, ‘भारती एक्सा लाइफ शाइनिंग स्टार्स’ एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग लिमिटेड पे लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो मैच्योरिटी पर निश्चित पे-आउट रिटर्न देता है और माता-पिता को एक समुचित फंड बनाने में मदद करता है, ताकि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके और नियमित बचत द्वारा उनकी उच्च शिक्षा के खर्च और जिंदगी के अन्य आकस्मिक खर्चों की व्यवस्था हो सके।


ये है पूरा प्लान

बच्चे की शिक्षा और करियर प्लानिंग किसी भी माता-पिता की पहली जिम्मेदारी होती है। ऐसे में भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस जो नई पॉलिसी लेकर आई है, उससे आपको काफी लाभ होगा। इस बीमा योजना में माता-पिता फ्लेक्सी पेआउट विकल्प और वार्षिक पेआउट विकल्प के बीच अपनी जरूरतों के अनुसार चयन कर सकते हैं। आपको बता दें कि मैच्योरिटी के समय बच्चे की जरूरत के अनुरूप इसमें संशोधित भी किया जा सकता है, ताकि माता-पिता सालों पहले चुने गए विकल्प से बाध्य न रहें। इस बीमा योजना को खरीदने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 60 वर्ष है।


इस तरह मिलेगा फायदा

अगर आप 15 साल का पॉलिसी टर्म प्रीमियम लेने का निर्णय लेते हैं तो आपका पेमेंट टर्म 10 साल का होगा। पॉलिसी के तहत आपको हर साल 50,000 रुपए का प्रीमियम देना होगा। 15 साल का पॉलिसी टर्म खत्म होने के बाद 16वें साल में आपको 7,91,378 लाख रुपए की राशि मिलेगी। हालांकि अगर आप वार्षिक पेआउट विकल्प का चयन करते हैं तो आपको 15वें साल से लेकर 19वें साल तक हर वर्ष 1 लाख 66 हजार रुपए की राशि मिलेगी, जो कुल मिलाकर 829,060 रुपए है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो