
PNB launches special facility for senior citizens, will get many more
नई दिल्ली। देश दूसरे सबसे सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) की ओर से सीनियर सिटीजन ( Senior Citizen ) के लिए खास ऐलान किया है। इसके बारे में बैंक ने ट्विटर पर पीएनबी पाठाशाला ( PNB Pathshala ) में जानकारी दी है। इस पाठशाला तमें पीएनबी अपने कस्टमर्स को खास स्कीम, योजनाओं और कस्टमर्स की परेशानियों के समाधान की जानकारी देता है। इस बार बैंक की ओर से सीनियर सिटीजन के लिए खास स्कीम, उसके लाभ और सुविधाओं के बारे में बताया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पीएनबी की ओर से क्या कहा गया है।
पेंशनर्स को स्पेशन पर्सनल लोन की घोषणा
पीएनबी की ओर से सीनियर सिटीजंस पेंशनर्स की जरुरतों को पूरा करने और स्वास्ध्य का ध्यान रख्खते हुए कम ब्याज दरों पर इंस्टैंट पर्सनल लोन देने की स्पेशल लोन स्कीम की सुविधा शुरू की है। बैंक के अनुसार इस स्पेशल स्कीम का प्रमुख मकसद सीनियर सिटीजन की जिंदगी की सुरक्षा करना है। कई बार रुपयों की किल्लत की वजह से सही समय पर इलाज ना होने से जिंदगी को नुकसान हो सकता है। ऐसे समय में पीएनबी की स्कीम काफी काम आएगी।
सीनीयर सिटीजन को मिलने वाले लाभ
- फिक्स्ड डिपोजिट पर 0.5 फीसदी ब्याज दर से ज्यादा मिलेगा।
- रिटायरमेंट के बाद कस्टमर जहां भी जाएगा उसका अकाउंट वहीं ट्रांसफर हो जाएगा।
- चेक का कलेक्शन फ्री में किया जाएगा।
- सभी प्रकार के ट्रांसफर पर 50 फीसदी की छमट मिलेगी।
- 15,000 रुपए तक किसी भी बाहरी चेक को तुरंत क्रेडिट कर दिया जाएगा।
- केंद्रीय, राज्य सरकार और सशस्त्र बल से रिटायर्ड पेंशनर्स को को पेंशन बिल और चेक में छूट मिलगी।
- सीनियार सिटीजन को नई पासबुक में तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।
Updated on:
04 Jul 2020 06:17 pm
Published on:
04 Jul 2020 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
