24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PNB ने Senior Citizen के लिए शुरू की खास सुविधा, मिलेंगे और भी कई लाभ

PNB Pathshala के तहत ग्राहकों को ट्वीट के जरिए नई स्कीम और फायदों के बारे में देता है जानकारी PNB ने Senior Ctizen के लिए शुरू की कम ब्याज दर पर इंस्टैंट पर्सनल लोन की खास स्कीम

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jul 04, 2020

PNB Loan Scheme for Senior Citizen

PNB launches special facility for senior citizens, will get many more

नई दिल्ली। देश दूसरे सबसे सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) की ओर से सीनियर सिटीजन ( Senior Citizen ) के लिए खास ऐलान किया है। इसके बारे में बैंक ने ट्विटर पर पीएनबी पाठाशाला ( PNB Pathshala ) में जानकारी दी है। इस पाठशाला तमें पीएनबी अपने कस्टमर्स को खास स्कीम, योजनाओं और कस्टमर्स की परेशानियों के समाधान की जानकारी देता है। इस बार बैंक की ओर से सीनियर सिटीजन के लिए खास स्कीम, उसके लाभ और सुविधाओं के बारे में बताया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पीएनबी की ओर से क्या कहा गया है।

LIC Policy में मात्र 74 रुपए के रोजाना के Invest से इतने सालों बन जाएंगे लखपति

पेंशनर्स को स्पेशन पर्सनल लोन की घोषणा
पीएनबी की ओर से सीनियर सिटीजंस पेंशनर्स की जरुरतों को पूरा करने और स्वास्ध्य का ध्यान रख्खते हुए कम ब्याज दरों पर इंस्टैंट पर्सनल लोन देने की स्पेशल लोन स्कीम की सुविधा शुरू की है। बैंक के अनुसार इस स्पेशल स्कीम का प्रमुख मकसद सीनियर सिटीजन की जिंदगी की सुरक्षा करना है। कई बार रुपयों की किल्लत की वजह से सही समय पर इलाज ना होने से जिंदगी को नुकसान हो सकता है। ऐसे समय में पीएनबी की स्कीम काफी काम आएगी।

अब Chinese Companies का शुरू हुआ Metro Projects से सफाया, दो शहरों में नहीं करेंगी काम

सीनीयर सिटीजन को मिलने वाले लाभ
- फिक्स्ड डिपोजिट पर 0.5 फीसदी ब्याज दर से ज्यादा मिलेगा।
- रिटायरमेंट के बाद कस्टमर जहां भी जाएगा उसका अकाउंट वहीं ट्रांसफर हो जाएगा।
- चेक का कलेक्शन फ्री में किया जाएगा।
- सभी प्रकार के ट्रांसफर पर 50 फीसदी की छमट मिलेगी।
- 15,000 रुपए तक किसी भी बाहरी चेक को तुरंत क्रेडिट कर दिया जाएगा।
- केंद्रीय, राज्य सरकार और सशस्त्र बल से रिटायर्ड पेंशनर्स को को पेंशन बिल और चेक में छूट मिलगी।
- सीनियार सिटीजन को नई पासबुक में तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।