scriptLIC Policy में मात्र 74 रुपए के रोजाना के Invest से इतने सालों बन जाएंगे लखपति | Know About lic new jeevan anand policy term and conditions or benefits | Patrika News

LIC Policy में मात्र 74 रुपए के रोजाना के Invest से इतने सालों बन जाएंगे लखपति

Published: Jul 04, 2020 05:20:03 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

एलआईसी की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी सुरक्षा देने के साथ कराती है बचत
एलआईसी की इस पॉलिसी के साथ कम से कम एक लाख का सम एश्योर्ड लेना जरूरी

Know About lic new jeevan anand policy term and conditions or benefits

Know About lic new jeevan anand policy term and conditions or benefits

नई दिल्ली। मौजूदा कोरोना संकट के दौर ( Corona Crisis Era ) में आर्थिक रूप से मजबूत होना बेहद जरूरी है। इस कठिन समय में आपकी पुरानी बचत और निवेश से कमाया हुआ रुपया ही काम आता है। जो आपकी और आपके परिवार के जीवन को सुरक्षित और सेक्योर रखता है। अगर आपने अभी तक अपने अपनी बचत और सुरक्षा के अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया है तो कोई बात नहीं, आज हम आपको एलआईसी ( LIC Policy ) की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी बचत तो कराएगा ही साथ ही आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करेगा। एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम है न्यू जीवन आनंद ( LIC New Jeevan Anand Policy )। अगर आप रोजाना 74 रुपए के हियाब से रोजाना निवेश करेंगे तो 21 साल में लखपति बन जाएंगे। इस स्कीम में बोनस के फायदों के अलावा रिस्क कवर पॉलिसी अवधि के समाप्त होने के बाद भी जारी रहता है। आइए आपको भी इस पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी देते हैं…

अब Chinese Companies का शुरू हुआ Metro Projects से सफाया, दो शहरों में नहीं करेंगी काम

ये हैं पॉलिसी की अहम बातें
– 18 वर्ष या उससे ज्यादा का कोई भी एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी ले सकता है। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा 50 वर्ष रखी गई है।
– पॉलिसी के अंतर्गत न्यूनतम 1 लाख रुपए का सम अश्योर्ड लेना आवश्यक है। इसकी आगे आप कितने ही रुपयों का सम अश्योर्ड ले सकते हैं।
– पॉलिसी की अवधि 15 से 35 साल है। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगहों से परचेज कर सकते हैं।
– पॉलिसी का प्रीमियम सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक आधार पर किया जा सकता है।
– पॉलिसी के 3 साल पूरा होने पर अपनी पॉलिसी से कर्ज भी ले सकते हैं।
– पॉलिसी से आपको इनकम टैक्स अधिनियम धारा 80ष्ट के तहत प्रीमियम भुगतान के लिए टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
– मैच्युरिटी और मौत के समय मिलने वाली राशि पर भी कोई टैक्स नहीं देना होगा।

November तक Free में दाल-चावल पाने के लिए 31 July से पहले करना होगा यह काम

पॉलिसी मैच्योरेंस के बाद भी होगा फायदा
इसे उदाहरण से समझने का प्रयास करते हैं अगर आपका सम अश्योर्ड 5 लाख रुपए है, उसपर आपको सिंपल रिवर्सनरी बोनस 5.04 लाख रुपए मिलेगा और फाइनल एडिशनल बोनस 10 हजार होगा तो आपको 21 साल पूरे होने पर पॉलिसीधारक जीवित रहते हैं तो 10 लाख से ज्यादा मिलेंगे। वहीं पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड यानी 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। अगर पॉलिसी के बीच में डेथ हो तो- यदि किसी कारणवश पॉलिसीधारक की मौत पॉलिसी के बीच में ही हो जाती है तो उनके द्वारा नामित नॉमिनी को जो बीमा राशि दी जाएगी जो बीमा राशि का 125 फीसदी होगा। वहीं बोनस और अंतिम बोनस भी मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो