scriptअब Chinese Companies का शुरू हुआ Metro Projects से सफाया, दो शहरों में नहीं करेंगी काम | Bombardier transport india get metro train contract for kanpur agra | Patrika News

अब Chinese Companies का शुरू हुआ Metro Projects से सफाया, दो शहरों में नहीं करेंगी काम

Published: Jul 04, 2020 04:23:58 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

UPMRC की ओर से Kanpur और Agra Metro Train के प्रोजेक्ट्स से चीनी कंपनियों को हटाया
दोनों शहरों में Metro Train की सप्लाई, टेस्टिंग और कमिशनिंग, आदि का काम बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्ट इंडिया को मिला

Chinese Companies Boycott

Bombardier transport india get metro train contract for kanpur agra

नई दिल्ली। भारत सरकार ( Government of India ) को देखकर अब प्रदेश सरकारों की ओर से भी चीनी कंपनियों का बहिष्कार ( Chinese Companies Boycott ) शुरू हो गया है। हरियाणा ( Haryana ), महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) का नाम भी इस फेहरिस्त में जुड़ गया है। यूपीएमआरसी ( UPMRC ) की ओर ने कानपुर और आगरा में चल रहे मैट्रो प्रोजेक्ट्स ( Metro Projects ) ने चीनी कंपनियों को हटाकर बांम्बार्डियर ट्रांसपोर्ट इंडिया ( Bombardier Transport India ) को दे दिया है। कानपुर और आगरा के लिए मेट्रो ट्रेनों (रोलिंग स्टॉक्स) की सप्लाई, टेस्टिंग और कमिशनिंग, कंट्रोल तथा सिग्नलिंग का काम चल रहा है। इस काम के लिए यूपीएमआरसी की ओर से 18 फरवरी, 2020 को टेंडर निकाले थे, जिसमें चार कंपनियों में चीनी कंपनियां भी शामिल थी।

November तक Free में दाल-चावल पाने के लिए 31 July से पहले करना होगा यह काम

चीनी कंपनी को किया गया डिस्क्वालिफाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एमएनआरसी ने शुक्रवार को बांबार्डियार ट्रांसपोर्ट इंडयिा को ये दोनों प्रोजेक्ट्स देने का फैसला कर लिया है। मेट्रो ट्रेनों की सप्लाई कंपनी के गुजरात स्थित प्लांट से की जाएगी। प्रत्येक ट्रेन में 3 कोच होंगे। इनमें से 39 ट्रेनें कानपुर और 28 ट्रेनें आगरा के लिए लाई जाएंगी। आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए चार इंटरनेशनल कंपनियों की ओर से बोली लगाई थी। जिसमें एक चीनी कंपनी भी शामिल थी. टेक्नीकल इवेल्यूशन के कारण चीनी कंपनी को कांप्टीशन से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

GST Rates को लेकर हो सकते हैं बड़े फैसले, जानिए आम जनता पर क्या होगा असर

कानपुर मेट्रो का शुरू हुआ काम
कानपुर मेट्रो का काम शुरू हो गया है। यूपीएमआरसी ने लखनऊ मेट्रो फेज -1 ए प्रोजेक्ट को केवल 64 हफ्ते के रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया था। कानपुर और आगरा में पहली मेट्रो ट्रेन के लिए 65 सप्ताह की टाइम लिमिट दी गई है। यूपीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर केशव कुमार के अनुसार कानपुर और आगरा दोनों ही जगहों पर दो स्टेशनों के बीच की दूरी करीब एक किलोमीटर रहेगी। जिनकी स्पीड को 80 किमी./घंटा रखा जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो