
Relief to insurance policy holder, IRDAI increase premium deposit date
नई दिल्ली। हेल्थ पॉलिसी और थर्ड पार्टी ऑटो इंश्योरेंस के बाद भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने जीवन बीमा पॉलिसी धारकों को प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का और समय दे दिया है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश लागू बंदी के मद्देनजर नियामक ने यह कदम उठाया है।
30 दिनों का बढ़ाया समय
इरडा से मिली जानकारी के अनुसार जिन जीवन बीमा पॉलिसीधारकों के रिन्युअल की तारीख तारीख मार्च और अप्रैल में पड़ रही है उन्हें प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय दे दिया गया है। इरडा की ओर से जारी निर्देश के अनुसार पॉलिसी होल्डर्स को प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया है।
यह भी दे सकती है विकल्प
नियामक की ओर से जारी बयान के अनुसार जहां यूनिट से जुड़ी पालिसियां 31 मई, 2020 तक परिपक्व हो रही हैं और कोष मूल्य का भुगतान एकमुश्त करने की जरूरत है, बीमा कंपनियां संबद्ध प्रावधानों के तहत निपटान विकल्प की पेशकश कर सकती हैं। इरडा सर्कुलर के अनुसार यह एकबारगी विकल्प दिया जा सकता है, बेशक किसी विशेष उत्पाद में इसको देने का विकल्प न हो।
इन संगठनों ने थी डिमांड
इरडा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों और थर्ड पार्टी मोटर बीमा के रिन्युअज प्रीमियम का भुगतान करने के पहले ही अतिरिक्त समय दे चुका है। जीवन बीमा कंपनियों और जीवन बीमा परिषद ने नियामक से प्रीमियम भुगतान के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की थी। बीमा कंपनियों और परिषद ने इस बात को लेकर चिंता जताई थी कि तीन सप्ताह की रष्ट्रव्यापी बंदी सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह के मद्देनजर पॉलिसीधारकों को प्रीमियम के भुगतान में दिक्कत आ रही है।
Updated on:
06 Apr 2020 07:46 am
Published on:
05 Apr 2020 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allम्यूचुअल फंड
कारोबार
ट्रेंडिंग
