7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु से उत्तराखंड घूमने आया था 24 सदस्यों का परिवार, यूपी में इस जगह हुआ भीषण हादसा

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली में भर्ती कराया।

less than 1 minute read
Google source verification
road accident

तमिलनाडु से उत्तराखंड घूमने आया था 24 सदस्यों का परिवार, यूपी में इस जगह हुआ भीषण हादसा

मुजफ्फरनगर। जिले में रविवार की देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है, जबकि महिलाओं सहित कुल 16 लोग घायल हो गए। जिनमें 8 की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर किया गया है। हादसा उस समय हुआ जब उत्तराखंड के ऋषिकेश से तमिलनाडु जा रही पर्यटकों से भरी एक मिनी बस अचानक हाईवे पर खड़े डंफर से टकरा गई।

यह भी पढे़ं-यूपी के इन जिलों को आतंकी बना रहे अपना ठिकाना, पहले भी पकड़े जा चुके हैं ये कुख्यात

हादसा एनएच-58 पर हुआ। इस दुर्घटना में मिनी बस ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डंफर में रोड़ी व डस्ट भरा हुआ था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली में भर्ती कराया। जहां 8 लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें-इस पूर्व मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश का खुलासा, मुठभेड़ में पकड़े गए 3 बदमाश

जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के जिला कांचीपुरम निवासी एक ही परिवार के लगभग 24 लोग एक मिनी बस में सवार होकर घूमने के लिए ऋषिकेश आए हुए थे। जहां से लौटते वक्त उनकी बस देर रात्रि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के एनएच-58 पर झिलमिल ढाबे के सामने खड़े-रोड़ी डस्ट से भरे एक डंफर से टकरा गई। घटना में बस के ड्राइवर परविंदर उर्फ मोनू की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बस में सवार 24 लोगों में से 16 लोग घायल हो गए जिसमें 8 की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग