
तमिलनाडु से उत्तराखंड घूमने आया था 24 सदस्यों का परिवार, यूपी में इस जगह हुआ भीषण हादसा
मुजफ्फरनगर। जिले में रविवार की देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है, जबकि महिलाओं सहित कुल 16 लोग घायल हो गए। जिनमें 8 की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर किया गया है। हादसा उस समय हुआ जब उत्तराखंड के ऋषिकेश से तमिलनाडु जा रही पर्यटकों से भरी एक मिनी बस अचानक हाईवे पर खड़े डंफर से टकरा गई।
हादसा एनएच-58 पर हुआ। इस दुर्घटना में मिनी बस ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डंफर में रोड़ी व डस्ट भरा हुआ था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली में भर्ती कराया। जहां 8 लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के जिला कांचीपुरम निवासी एक ही परिवार के लगभग 24 लोग एक मिनी बस में सवार होकर घूमने के लिए ऋषिकेश आए हुए थे। जहां से लौटते वक्त उनकी बस देर रात्रि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के एनएच-58 पर झिलमिल ढाबे के सामने खड़े-रोड़ी डस्ट से भरे एक डंफर से टकरा गई। घटना में बस के ड्राइवर परविंदर उर्फ मोनू की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बस में सवार 24 लोगों में से 16 लोग घायल हो गए जिसमें 8 की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Published on:
15 Oct 2018 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
