23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 October रामपुर तिराहा कांड की 25वीं बरसी, 1994 की वो काली रात जब 7 आंदोलनकारियों की हो गई थी मौत

Highlights रामपुर तिराहा कांड की 25वीं बरसी आज उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत पहुंचेंगे मुजफ्फरनगर उत्तराखंड के शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

less than 1 minute read
Google source verification
rampur.jpg

मुजफ्फरनगर। देश भर में आज यानी 2 October को महात्मा गांधी जयंती ( Gandhi Jayanti ) मनाई जा रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही लेक पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई जा रही है। लेकिन 2 अक्टूबर को और भी कुछ हुआ था जिसकी वजह से आज उत्तराखंड के सीएम रामपुर तिराहा पर पहुंचेंगे, जहां श्रद्धांजलि देंगे।

दरअसल 2 अक्टूबर 1994 की रात उत्तराखंड वासियों के लिए उस समय काली रात साबित हुई थी, जब अलग राज्य की मांग को लेक सैकड़ों प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक ढंग से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही ये आंदोलनकारी मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा पर पहुंचे थे, तभी उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार की हठधर्मिता के चलते आंदोलनकारियों पर पुलिस प्रशासन ने कहर बरपाया। जिसमें 7 आंदोलनकारी की मौत हो गई।

उत्तराखंड राज्य गठन के बाद उन्हीं आंदोलनकारियों की याद में 2 अक्टूबर को मुज़फ्फरनगर में रामपुर तिराहे पर बनाये गये उत्तराखंड शहीद स्मारक पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हर वर्ष श्रद्धांजलि देने आते हैं। आज फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे और उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। देहरादून के संस्कृति विभाग के बलराज नेगी ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का हेलीकॉप्टर 10:45 पर पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में उतरेगा। जिसके बाद वे 11 बजे रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीदी स्मारक पर पहुंचेंगे, जंहा वे उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद फिर उत्तराखंड के लिए रवाना हो जाएंगे।