8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैराना से चार लोगों के लापता होने से पुलिस में मचा हड़कंप

परिवार के चार लोगों के लापता होने से परिजनों की उड़ी हुई है नींद

2 min read
Google source verification
police

कैराना से चार लोगों के लापता होने से पुलिस में मचा हड़कंप

शामली. कैराना में हरियाणा के पानीपत में एक्सीडेंट की सूचना पर गए कैराना निवासी चार लोग एक साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। इन लोगों के लापता होने से परेशान परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, तो हड़कंप मच गया। फिलहाल, लापता चारों लोगां का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने कोतवाली कैराना पर तहरीर देकर बरामदगी की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें- जैन मुनि नयन सागर का वीडियो वायरल होने के बाद भड़के जैन समाज ने कर दिया ये काम

यह भी पढ़ेंः साइकिल यात्रा के बाद सपा नेता के इस दावे से भाजपा खेमे में बढ़ी बेचैनी

यह भी पढ़ें- शेल्टर होम की जांच करने पहुंचे अफसर ने रखी ऐसी मांग, बच्चियों में मच गई भगदड़

कैराना के इस्लामनगर देहात निवासी मोहम्मद अली ने दर्जनों लोगों के साथ कोतवाली कैराना पर तहरीर देकर बताया कि उसका भतीजा रफीक हरियाणा के पानीपत क्षेत्र में बाइक के जरिये कपड़े की फेरी लगाने का काम करता है, जिसने शुक्रवार की दोपहर लगभग साढे तीन बजे अपने परिचित कैराना निवासी सलीम को पानीपत में संजय चौक पर एक्सीडेंट होने की सूचना दी थी। इसके बाद परिचित अपने एक अन्य साथी राशिद के साथ यहां से चला गया। जब ये तीनों शाम साढे सात बजे तक भी कैराना नहीं पहुंचे, तो उसका भाई इंतजार भी अपनी बाइक पर उन्हें तलाश करने के लिए हरियाणा के लिए चला गया। शुक्रवार से ही चारों लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने बताया कि चोरों लापताओं में से किसी का भी नंबर नहीं मिल पा रहा है, यदि नंबर मिल भी जाता है, तो कॉल रिसीव नहीं होती है। इस कारण परिजन काफी परेशान हैं। इधर, जहां लापता का सुराग नहीं लगने से परिजन चिंतित है, तो वहीं कोतवाली पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में हैं। लापताओं की तलाश में दूसरे थानों की पुलिस से भी संपर्क किए जा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग