12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर चलीं गोलियां, हत्थे चढ़े बदमाशों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस की मानें तो ये गैंग 'ऑन डिमांड' बाइकों चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification
police

पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर चलीं गोलियां, हत्थे चढ़े बदमाशों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अन्तर्राज्य बाईक चोर गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 9 चोरी की बाइक सहित 2 तमंचे और 6 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस की मानें तो ये गैंग "ऑन डिमांड" बाइकों चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने सभी शातिर वाहन चोरो को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : खेत में पानी चलाने गया था पूर्व प्रधान का भाई, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख पुकार

दरअसल, मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो बाईको पर सवार तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाईकल, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए थे। शातिर बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया है ये गैंग "ऑन डिमांड" बाइकों की चोरी की घटना को अंजाम देता था और बाइक चोरी करने के बाद डिमांड करने वाले व्यक्ति को अच्छे दामों में बेच देते थे।

यह भी पढ़ें : चार लड़के ट्रक में लगा रहे थे धक्का, चारों फड़फड़ा के जमीन पर गिरे,दो की हो गयी मौत,दो अस्पताल में, वजह कर देगी हैरान

पुलिस का कहना है कि ये गैंग आसपास के जनपद मेरठ और बागपत में भी सक्रीय था। ये गैंग ग्राहक की जैसी डिमांड वैसी बाईक चोरी करके उसमें पुरानी बाइक के कागज के चेचिस नंबर को खुदवा कर ग्राहक को बेचा करता था। पुलिस ने इनके पास से 9 चोरी की बाइकों सहित 2 तमंचे व 6 कारतूस बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें : गृहक्लेश को शांत करने गर्इ महिला के साथ बाबा ने किया एेसा कांड, सहेली ने रंगे हाथ दबोचा

एसएसपी सुधीर कुमार का कहना है कि बुढ़ाना पुलिस को क्षेत्र में 2 बाइकों पर सवार 3 बदमाशों की सूचना मिली थी। जिनको मुठभेड़ के बाद जब गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद इस बाइक चोर गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस अभी इस गैंग के कई सदस्यों को हिरासत में लेने की फ़िराक मै है। जिनसे और भी कई बड़े खुलासे होने का अंदेशा पुलिस विभाग मान कर चल रहा है।