16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरकज से लौटे जमातियों ने फिर बढ़ाई मुश्किलें, कोरोना वायरस के 7 नए मामले आए सामने

Highlights: -कस्बा खतौली से तीन तथा पुरकाजी से 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है -जनपद में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 14 हो गई है -अभी 3 और लोगों की रिपोर्ट संदिग्ध मानी जा रही है

2 min read
Google source verification
20_04_2020-corona_test_20206607_18513620_1.jpg

Corona

मुजफ्फरनगर। जमातियों की वजह से एक बार फिर जनपद मुजफ्फरनगर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मंगलवार को आई ताजा जांच रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 7 और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हडकंप मच गया। अब जनपद में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है, जबकि 3 मरीज सस्पेक्टिड बताये जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा भारी संख्या में लोगों को क्वारंटाईन करने की तैयारी की जा रही है। वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Lockdown के दौरान शराब की ऐसे कर रहे थे होम डिलीवरी, पकड़े गए तस्कर ने खोला राज

अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के खतौली तथा पुरकाजी से जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना की जांच के लिए भेजी गई थी, उनमें से 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी मरीजों को प्रशासन आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर रहा है। स्वास्थ्य तथा पुलिस विभाग की टीम अधिकारियों के नेतृत्व में पुरकाजी तथा खतौली भेजी गई है, जो कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वॉरेंटाइन करने का काम करेगी। प्रशासन द्वारा पूर्व में जिन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित कर वहां के लोगों के सैंपल लिए गए थे, उन्हीं में से आज यह 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: इस वजह से क्रय केंद्रों पर नहीं तौला जा रहा किसानों का गेहूं

उन्होंने बताया कि कस्बा खतौली से तीन तथा पुरकाजी से 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है। इस प्रकार जनपद में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 14 हो गई है। अभी 3 ओर लोगों की रिपोर्ट संदिग्ध मानी जा रही है। एडीएम ने कहा कि अब लॉकडाउन में पुलिस तथा प्रशासन और सख्त होंगे। जिले में सड़कों पर बिना वजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों अथवा आपातकालीन स्थिति में घर से बाहर निकलने वाले लोगों के अलावा सड़क पर मिलने वाले लोगों पर सख्ती होगी। आवश्यक सेवाओं के लिए प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी किए गए पास जारी रहेंगे। कोरोना के सैंपल लेने या जांच में सहयोग करने वाले लोगों के खिलाफ भी कडी कार्रवाई की जाएगी।