
मुज़फ्फरनगर. दो दिन पूर्व थाना रामराज क्षेत्र के गांव नया गांव निवासी चार युवकों द्वारा एक व्यक्ति को मारपीट कर गम्भीर घायल कर दिया था, जिसमें रविवार को घायल पीड़ित व्यक्ति ने मेरठ के एक अस्पताल मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। व्यक्ति की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई और जैसे ही मेरठ से मृतक का शव मुजफ्फरनगर के रामराज पहुंचा दो गुस्साए लोगों ने मेरठ-बिजनौर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। भीड़ आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग कर रही थी।
दरअसल, मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना रामराज थाना क्षेत्र का है जहां नया गांव निवासी चार युवकों ने गांव के ही एक व्यक्ति सुरेन्द्र को बहाने से खेत पर बुलाकर उसके साथ मारपीट कर दी थी, जिसमें घायल व्यक्ति सुरेन्द्र के पुत्र ने थाने पर पहुंच कर गांव के ही चार युवकों को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया था। जहां घायल सुरेंद्र का इलाज चल रहा था। मगर रविवार को घायल व्यक्ति सुरेन्द्र ने मेरठ स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल व्यक्ति की मौत की खबर सुनते ही घायल व्यक्ति के परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाही नहीं कर रही है। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गांव के ही रोड पर सोमवार सुबह जाम लगा दिया, जिस पर रामराज थाना पुलिस के हाथ पांव फूल गए और पुलिस बल के साथ रामराज थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी नया गांव पहुंचे और कार्रवाई करते हुए पीड़ित के परिजनों ने गांव के ही 3 व्यक्तियों को नामजद किया, जिनमें से सचिन पुत्र अमर सिंह यूपी पुलिस में सिपाही बताया जा रहा है , जिस की तैनाती इस वक्त जिला रामपुर में बताई जा रही है। रामराज पुलिस ने मुकदमा लिखकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है और परिजनों व ग्रामीणों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया। एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Published on:
07 Oct 2019 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
