
शामली। कांधला थाना क्षेत्र के एक गांव में सनकी भाई ने परिवार की तीन महिलाओं पर हमला कर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। सनकी भाई ने 4 महिलाओं की लाठी-डंडों से जबरदस्त पिटाई की और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक को घर में हुए प्रोग्राम में दावत पर नहीं बुलाया गया था। जिससे नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है। मारपीट की घटना के बाद परिवार के लोगों ने चारों महिलाओं को कांधला सीएससी में भर्ती कराया, जहां एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मामला कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर का है। जहां 40 दिन पूर्व एक युवक सलमान की मौत हो गयी थी। उसी के बाद से मृतक की पत्नी इद्दत में थी, जो गुरुवार को पूरी हुई। जिसके बाद गुरुवार को ग्रामीणों व रिश्तेदारों को दावत देने का प्रोग्राम बनाया गया। लेकिन इस दावत में सगे भाई को बुलावा नहीं भेजा गया। जिस पर नाराजगी जताते हुए सनकी भाई ने घर पर मौजूद चारों महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ेंः सपा विधायक का बैनर लगी गाड़ी में हो रहा था ये काम , पुलिस ने की चेकिंग तो खुल गई पोल
जहां चारों महिलाओं की लाठी-डंडों से जबरदस्त तरीके से पिटाई की। साथ ही वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवक का नाम फरमान है। घटना के बाद सभी घायलों को कांधला सीएचसी में भर्ती कराया गया। उधर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
02 Mar 2018 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
