27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर में बारिश में नहाते समय नाले में बहा तीन साल का बच्चा, तलाश जारी

मुजफ्फरनगर में बारिश में नहाते हुए 5 साल के बच्चे का पैर फिसलने से वह नाले के तेज बहाव में बह गया। सूचना पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए दमकल विभाग की टीम पहुंची है।

less than 1 minute read
Google source verification

AI Generated Symbolic Image

मुजफ्फरनगर में बारिश के चलते एक दर्दनाक घटना हुई, जहां नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शेरनगर गांव में नहाते समय पैर फिसलने से तीन साल का एक बच्चा नाले में बह गया। घटना के बाद से बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है।

गांव शेरगनर निवासी राहुल प्रजापति का 5 साल का बेटा किट्टु व 3 साल का बेटा अवि घर के आंगन में बारिश में नहा रहा था। इसी दौरान घोडा बुग्गी पर मिट्टी के बर्तन बेचने का काम करने वाला राहुल वहां से गुजरा। दोनों बच्चें नहाते हुए उसके पीछे चले गए। इसी बीच तेज बारिश में अवि का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में नाले में बह गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर नईमडी कोतवाली पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। नई मंडी कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने नाले पर बने एक मकान का फर्श तोड़कर बच्चे को तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला। नाला एक तालाब में जाकर खुलता है और गोताखोर बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं। परिजन अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नाले की सफाई न होने के कारण उसमें गंदगी भरी हुई है।

यह भी पढ़ें : यूपी STF को बड़ी कामयाबी: 50 हजार का इनामी महमूद खां को प्रतापगढ़ से किया गिरफ्तार