
muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। पुलिस चाैकी से कुछ ही दूरी पर एक युवक सर्राफ की दुकान से साेनें की तीन अंगूठियां लेकर फरार हाे गया। कच्ची सड़क से हाेते हुए युवक पैदल ही भाग निकला। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हाे गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार युवक की तलाश शुरू कर दी है।
घटना मुजफ्फरनगर थाना सिविल क्षेत्र की कच्ची सड़क की है। यहां महागाैरी नाम से मुजफ्फरनगर के ही एक सर्राफ की दुकान है। गुरुवार रात एक युवक सर्राफ की इस दुकान पर पहुंचा और साेने की gold ring अंगूठी दिखाने काे कहा। धीरे-धीरे इस युवक ने पांच अंगूठियां निकलवा ली। दुकान में सबसे वजनदार अंगूठी भी दिखाने काे कहा और इस अपनी चांदी की अंगूठी निकालकर सर्राफ काे दे दी और उसका मूल्य बताने काे कहा।
इस तरह सर्राफ काे बातों में उलझाकर तेजी से तीन अंगूठियां उठाकर पैदल ही भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और आराेपी की तलाश शुरु कर दी है। यह युवक करीब 50 हजार रुपये कीमत की अंगूठियां लेकर फरार हुआ है।
Updated on:
02 Jan 2020 11:21 pm
Published on:
02 Jan 2020 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
