
पीएम मोदी से अपनी मांग मंगवाने के लिए भगवान के भक्त की तरह दंडवत यात्रा पर निकला युवक, देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर. अभी तक आपने भक्तों को भगवान से अपनी मुरादें मनवाने के लिए दंडवत करते हुए देखा होगा, लेकिन महंथ योगी आदित्यनाख के राज में सरकार से भी अपनी मांगे मनवाने के लिए जनता को भी दंडवत करना पड़ रहा है। अब तक लोग सरकारों से अपनी मांगे मनवाने के लिए धरना प्रदर्शन करती थी या फिर अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अपना मांग पत्र सौपती थीष लेकिन बलिया जनपद निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अपनी मांगों को मनवाने के लिए अनोखी यात्रा कर रहा है । यह यात्रा किसी तीर्थ स्थान के लिए नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए है। इस यात्रा की शुरुआत हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव के आश्रम से हुई है। यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नई दिल्ली स्थित कार्यालय पर समाप्त होगी । इस यात्रा प्रार्थी दण्डवत करता हुआ आगे बढ़ रहा है। इस व्यक्ति की मांग है कि सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर पार्टी के पूर्व और वर्तमान सांसद और विधायक के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाएं, वरना सरकारी सुविधाए छुड़वाएं।
दरअसल, बलिया जनपद के गांव लक्ष्मण छपरा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने 10 दिसम्बर 2018 को हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव के आवास से दण्डवत करते हुए एक यात्रा शुरू की थी। ये यात्रा सभी जिलों से होते हुए दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय पर समाप्त होगी । राधेश्याम यादव की मांग है कि सभी राजनैतिक पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर उस पार्टी के पूर्व और वर्तमान सांसद और विधायक अपने बच्चों को सरकारी शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण कराएं। अगर वे ऐसा नहीं कराते हैं तो सरकारी सुविधाएं उनसे छीनी जाए। राधेश्याम यादव पहले भी कई यात्राएं कर चुके हैं और यात्रा के दौरान कई बार जेल भी जा चुके हैं। अब राधेश्याम अपनी इस मांग को लेकर अनोखी यात्रा कर रहे हैं।
Published on:
17 Dec 2018 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
