13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तय कीमत से ज्यादा कीमत पर मास्क बेचने पर भारी जुर्माने के साथ सजा भी होगी

कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट दुकानदारों को किया सावधान

less than 1 minute read
Google source verification
mask_1.jpg

मुजफ्फरनगर. कोरोना वाइरस को लेकर दुनिया भर में लोगों में दहशत व्याप्त है। इसके चलते कोरोना से बचाव के लिए लोगों ने सतर्कता बरतते हुए मुँह पर लगाने के लिए मास्क की खरीदारी शुरू कर दी है। वहीं, कोरोना वाइरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से अनेक स्थानों पर जागरुकता के लिए पम्पलेट्स लगाए गए हैं। कोरोना वाइरस से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के मामले में रिटायर्ड डीपीओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बाजार में लोग कोरोना वाइरस से बचने के लिए मास का प्रयोग कर रहे हैं। घर से बाहर या मार्किट में जाने के लिए लोग मुंह पर मास्क लगाकर निकल रहे हैं। कुछ दुकानदार मुंह पर लगाने वाले मास्क को निर्धारित मूल्य से अधिक पर बेच रहे हैं, जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही थी, जिस पर जिला प्रशासन ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर मुस्तैद हो चुका है। इसकी जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: बच्चों की पढ़ाई और जीवन को भी प्रभावित कर रहा है कोरोना वायरस

मात्र सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि मास्क को लेकर एक्ट बना दिया गया है। यदि कोई मूल्य से ज्यादा रेट पर मास्क बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान किया गया है।