
कोरोना वैक्सीन
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मुजफ्फरनगर ( meerut news ) कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए नोएडा गाजियाबाद ( ghazibad news ) मेरठ और सहारनपुर के बाद अब मुजफ्फरनगर में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुजफ्फरनगर में नाइट कर्फ्यू का समय रात्रि 10:00 से सुबह 5:00 तक रखा गया है।
दिल्ली के बाद नोएडा में नाईट कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया। फिर कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मेरठ में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया। मेरठ के साथ-साथ सहारनपुर में भी नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई और अब मुरादाबाद ( Moradabad ) के साथ आगरा और मुज़फ्फरनगर में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इस तरह नवरात्र से पहले वेस्ट के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लग गया है। अलग-अलग जिलों में कोरोना की जो रिपोर्ट आ रही हैं उनके मुताबिक अब कोरना वायरस तेजी से फैल रहा है। लोगों काे अधिक से अधिक घर पर रहने और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। रात में लोगों के निकलने पर सख्ती की जा रही है। ऐसे में अगर लोग बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं तो उन पर पुलिस जुर्माना कर रही है।
Updated on:
10 Apr 2021 09:27 pm
Published on:
10 Apr 2021 07:38 pm

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
