
अमृतसर हादसाः इस 'नेता' ने मृतकों के परिजनों के लिए सरकार से 50-50 लाख रुपये के मुआवजे की करी दी मांग
मुजफ्फरनगर।पंजाब के अमृतसर में विजयदशमी के दिन रावण दहन के दौरान भीषण रेल हादसे के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इस में कोर्इ रेल विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की कमी बता रहा है। तो कोर्इ प्रशासन की। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने घटना पर दुख जताते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और पूरे मामले में वहां के लोकल प्रशासन इंटेलिजेंस की लापरवाही करार दिया है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सरकार से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 50 50 लाख रुपए देने की मांग की है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-पति के साथ चल रहे गृह क्लेश को शांत कराने बाबा के पास पहुंची महिला फिर जो हुआ देखकर दंग रह जाएंगे आप
इनकी लापरवाही से हुआ हादसा
अमृतसर की घटना पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि अमृतसर का हादसा पूरी तरह से पुलिस और प्रशासन की गलती की वजह से हुआ है।प्रशासन को देखना होता है कि किस जगह प्रोग्राम हो रहा है, इंटेलिजेंस को इस बात का ध्यान रखना होता है की भीड़ कितनी आनी है, पब्लिक को किसी बात की जानकारी नहीं होती।प्रशासन आैर पुलिस अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होती है। एेसे में उन्हीं की तरफ से लापरवाही बरती गर्इ।जिसका हरजाना कर्इ सौ परिवारों को अपनों को खो कर भरना पड़ा।
सरकार से मृतकों के परिवारों को 50-50 रुपये मुआवजा देने की करी मांग
वहीं टिकैत ने कहा कि इससे दुखद हादसा नहीं हो सकता। हमारी मांग है कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार कम से कम 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दे। मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और आगे इस तरह की घटनाएं ना हो उसके लिए सावधान रहने की जरूरत है। लोकल पुलिस प्रशासन इंटेलिजेंस अपना काम ठीक से नहीं कर रहे।
Published on:
21 Oct 2018 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
