26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड़ॉक्टरों की लापरवाही, गर्भवती महिला को लगा दिया एंटी रेबीज का टीका

मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल में ड़ॉक्टरों ने गर्भवती महिला को दो-दो बार एंटी रेबीज का टीका लगा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
jjkjjjs.jpg

मुजफरनगर में ड़ॉक्टरों ने टिटनस का टीका लगवाने आई महिला को एंटी रेबीज का टीका लगा दिया। जिले के मोरना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डॉक्टरों ने ये लापरवाही की है। टीका लगवाने के दौरान ही डॉक्टरों की बातचीत से महिला को ये पता चला कि उसको कुत्ते के काटने के बाद दिए जाने वाला इंजेक्शन लगाया जा रहा है।

महिला के पिता ने बेटी ने मामले को लेकर जिले के अफसरों से शिकायत की है। उन्होंने लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।


पिता ने cmo से की शिकायत
शुकतीर्थ निवासी राजेन्द्र सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी को शिकायत कर बताया कि उसकी बेटी गरिमा गर्भवती है। बीते 28 दिसंबर को वह मोरना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टिटनस का टीका लगवाने गई थी, जिसके बाद 2 जनवरी को उसे दोबारा पीएचसी पर टीका लगाया गया।

डॉक्टर के बुलाने पर गरिमा तीसरी बार स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी। जब उसको टीका लगाया जा रहा था तो डॉक्टर ने उससे कुत्ते के काटने पर कुछ सवाल कर दिया। इस पर गरिमा हैरान रह गईं। उसने डॉरक्टर से पूछताछ की तो पता चला, उसे दो बार से टिटनस नहीं रेबीज का इंजेक्शन लग रहा है।

गरिमा और उसके परिवार ने हंगामा किया तो डॉक्टरों ने उन्हें कोई नुकसान ना होने की बात कहते हुए घर भेज दिया। चिकित्सा प्रभारी डा. अर्जुन सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग