
मुजफ्फरनगर. दो युवकों द्वारा घर में घुसकर दो सगी बहनों से बलात्कार के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोरियों का आरोप है कि विरोध करने पर युवकों ने पेट्रोल डालकर दोनों को जलाकर मारने की धमकी भी दी है। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, मामला थाना भोपा क्षेत्र एक गांव का है। जहां एक महिला ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह गरीब और असहाय महिला है। उसकी दो नाबालिग बेटियां घर में अकेली रहती हैं। गांव के ही रहने वाले गोविंद व सुखमेंदर उसकी दोनों बेटियों पर गंदी नजर रखते हैं।
बीती 25 जून को इनमें से एक आरोपी उसकी पुत्री का अपहरण कर कर ले गया था, जिसकी रिपोर्ट उसने भोपा थाने पर दी थी। रिपोर्ट देने के बाद आरोपी उसकी पुत्री को भोपा गंगनहर पटरी पर छोड़कर भाग गया था। इस मामले में जबरन कुछ दबंग लोगों ने फैसला करा दिया था, लेकिन इसके बावजूद आरोपी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।
पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम जब उसकी दोनों बेटियां घर में अकेली थी तभी दोनों आरोपी उसके घर में घुस आए। उन्होंने दोनों पुत्रियों को मारपीट कर बलात्कार करने की नीयत से दबोच लिया। बेटियों के शोर मचाने पर ग्रामीण आ गए तो आरोपी पेट्रोल से जलाकर मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
माता-पिता के घर लौटने पर बेटियां उनको आपबीती बता ही रही थीं कि आरोपी धारदार हथियार व लाठी-डंडे लेकर उसके घर आ गए और गाली गलौज करते हुए उसके परिवार पर हमला बोल दिया। इस हमले में परिवार के लोग घायल हो गए। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
22 Sept 2019 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
