
muzaffarnagar
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) काकरोली थाना क्षेत्र के गांव चोरावाला में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक युवक ने गांव के भूमिया खेड़ा मंदिर लगी तीन मूर्तियों को खंडित कर दिया। मूर्ति खंडित करने वाले युवक को मंदिर के पुजारी ने मौके पर ही पकड़ लिया। जैसे ही मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ( muzaffarnagar police ) ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान ग्रामीणों की सूझबूझ से गांव में दंगा होने से टल गया क्योंकि मूर्ति को खंडित करने का आरोप जिस युवक पर लगा है कि वह एक मुस्लिम युवक के यहां नौकरी करता है और मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला है। ऐसे में कुछ लाेगों ने इस पूरे मामले काे सांप्रदायिक तूल देने की भी काेशिश की लेकिन ग्रामीणों की समझदारी के चलते ऐसा नहीं हो सका।
घटनाक्रम के अनुसार, मुजफ्फरनगर में थाना ककरौली क्षेत्र के गांव चोरा वाला में मंगलवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक युवक ने मंदिर में घुसकर मंदिर में लगी तीन मूर्तियां खंडित कर दी। मामले की जानकारी होने पर पुजारी ने ऋषिपाल को दबोच लिया और पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों को दे दी। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और हंगामा करने लगे वहीं घटना की सूचना पुलिस को ही तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और मंदिर में तुरंत नई मूर्तियां मंगवा कर उन्हें स्थापित करवाया। ग्रामीणों का आरोप है कि लियाकत अली के कहने पर युवक ने मंदिर में घुसकर मूर्तियां खंडित की हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गांव के लाेगाें ने सूझबूझ से काम लियाा है। असामातिक तत्व के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि धार्मिक स्थल में नई मूर्तियां स्थापित करा दी गई हैं।
Updated on:
22 Jun 2021 07:26 pm
Published on:
22 Jun 2021 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
