15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवा चौथ पर जेल में खुले ब्यूटी पॉर्लर, जेल में दुल्हन जैसी सजी पत्नियों का तोड़वाया व्रत

मुजफ्फरनगर जेल में करवा चौथ व्रत के लिए खास इंतजाम किए गए ‌थे। महिलाओं को सजने के लिए जेल में ही ब्‍यूटीशियन को बुलाया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
muzafarnagar.jpg

मुजफ्फरनगर जेल में महिला बंदियों ने अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा। पूजा सामग्री और व्रत तोड़ने के बाद हलवा पूड़ी और कढ़ी-चावल खाने में दिया गया। जेल में बंद हिंदू महिलाओं के साथ-साथ मुस्लिम महिला बंदियों ने करवा चौथ का का व्रत रखा। मुस्लिम महिला बंदियों ने हिन्दू महिला बंदियों के साथ दोपहर एक साथ बैठकर पूजा पाठ करते हुए सत्यवान सावित्री की कथा सुनी।


64 महिला बंदियों ने रखा व्रत
मुजफ्फरनगर कारागार अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि जेल में 64 विवाहित महिला बंदी हैं। सभी ने करवा चौथ का व्रत रखा. इनमें 17 महिला बंदी ऐसी हैं, जिनके पति भी किसी ना किसी के मामले में जेल में बंद हैं। ऐसे जोड़ों के लिए कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के निर्देश पर उनके लिए खास इंतजाम किए गए थे।


चांद दर्शन के बाद पति का दीदार किया
ये महिला बंदी उपवास के बाद चांद के दर्शन कर अपने पति से भी मिली। ऐसे जोड़ों के मिलान के लिए समय निर्धारित किया गया था। इन 17 जोड़ों में 9 मुस्लिम महिला बंदी भी थी, जिन्होंने हिन्दू महिला बंदियों के साथ करवा चौथ का व्रत विधि विधान से किया।