
VIDEO: 2019 से पहले एक बार फिर बीजेपी से नाराज हुए जाट, बीजेपी विधायक के पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
मुजफ्फरनगर। बहराईच के भजपा विधायक माधुरी वर्मा के दबंग पति पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने जाट समाज पर कुछ अभद्र टिप्पणी कर दी। जिसके बाद से जाट समाज में आक्रोश है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के जाट समाज ने विरोध जताते हुए अपना गुस्सा दिखाया।। वहीं अब अखिल उत्तर प्रदेश युवा जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तोमर ने थाना खतौली में तहरीर देकर दिलीप वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। उधर राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति द्वारा भी इस मामले में भाजपा विधायक पति के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। समिति के अध्यक्ष विपिन सिंह बालियान ने बताया कि इस मामले में विधिक कार्रवाई कराई जाएगी। पूर्व विधायक दिलीप की विरोध कर रहे जाटों ने तो केंदर् और राज्य सरकार को को भी चेतावनी दे डाली। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी उस वीडियो को देखें और उस पर कार्यवाही करें। ऐसे नेता समुदाय में नफरत फैला रहे हैं। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो 2019 में अंजाम भुगतना पड़ेगा।
Published on:
19 Nov 2018 09:39 am

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
