
BJP नेता संगीत सोम
Muzaffarnagar News: वीर महाराणा प्रताप की जयंती पर आज मुजफ्फरनगर पहुंचे BJP नेता संगीत सिंह सोम ने कहा कि पूरे जोश-खरोश से समाज के युवा महाराणा प्रताप की जयंती मना रहे हैं। महाराणा प्रताप ने जिस तरीके से मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़के देश के लिए काम किया था, मुझे लगता है आज फिर बहुत बड़ी समस्या है युवा आज फिर से खड़ा हो रहा है।
डिसाइड तो कानून और संविधान से होगा
बृजभूषण शरण सिंह को कवर करते हुए BJP नेता ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह पर मुकदमा दर्ज हो गया है और जो दोषी है। उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। हम धरने से किसी चीज को डिसाइड नहीं कर सकते डिसाइड तो कानून और संविधान से होगा।
30 तारीख को जन यात्रा निकाल रहा हूं
इसी दौरान BJP नेता ने दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के चल रहे धरना प्रदर्शन को बीजेपी नेता संगीत सोम ने गलत बताया है। इसके बाद बीजेपी नेता ने कहा कि लगातार देश में मुस्लिमों की जनसंख्या बढ़ रही है। उसी के खिलाफ आगामी 30 तारीख को जन यात्रा निकाल रहा हूं।
BJP के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि मुझे लगता है कि जनसंख्या नियंत्रण का कानून 2024 के चुनाव से पहले आना चाहिए। आप निश्चिंत रहिए 370 और 35 A भी हम ने हटाया है और इसे भी हम ही करेंगे। मुजफ्फरनगर और यूपी में जितने भी अवैध मजार हैं। सभी ध्वस्त की जाएंगी और जितनी भी है सब की सब ध्वस्त की जाएगी एक भी नहीं बचेगी।
कुछ लोग होते हैं जो बंटवारे की बात करते हैं
वहीं BJP नेता ने कहा खाप पंचायतों पर कहा कि मुझे लगता है कि खाप पंचायतों को न्याय के लिए पंचायत करनी चाहिए ना की किसी के खिलाफ। इस मुद्दे को लेकर राजपूत समाज और जाट समाज आमने-सामने नहीं हैं, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो बंटवारे की बात करते हैं।
Updated on:
22 May 2023 10:03 pm
Published on:
22 May 2023 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
