शामली. कैराना लोकसभा सीट पर 28 मई को होने वाले उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी में मंथन के लिए नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिए। इस चुनावी बैठक में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 2 दर्जन से ज्यादा विधायक, 3 सांसद, 4 मंत्री व बीजेपी के पदाधिकारी भी शामिल रहे। नेताओं का पूरा ध्यान कैराना उप चुनाव जीतने पर है। 2019 में होने वाले देश के आम चुनाव में जीतने के लिए भी यह सीट अहम मानी जा रही है।