
बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, बोले- 'मेरे क्षेत्र में अवैध रूप से बने मदरसे में निर्माण हुआ शुरू तो तुड़वा दिया जाएगा'
मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 44 जवानों के शहीद हो जाने से देश भर के लोगों में आतंकी संगठनों के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है। वहीं इसके बाद सहारनपुर से जैश ए मोहम्मद के आतंकवादिययों के पकड़े जाने के बाद अब मदरसे भी नेताओं के निशाने पर है।
दरअसल, मुजफ्फरनगर में रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग के शिलान्यास अवसर पर पहुंचे बीजेपी विधायक उमेश मलिक ने मदरसों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि पड़ोसी जिले से जैश ए मोहम्मद का मेंबर पकड़ा गया है। उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में जहां भी इस तरह के मदरसे बने हुए हैं जो अनाधिकृत हैं। उन सब की चेकिंग चल रही है। सब जगह छापे लग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अभी पिछले दिनों मेरी विधानसभा क्षेत्र में एक हरसोली का मदरसा था, जो पूरी तरह से अवैध बन रहा था और नीचे इतना बड़ा हॉल बनाया जा रहा था जिसमें 2 से ढाई हजार लोग छुप सकते थे। तत्काल उस पर कार्रवाई कराई गई और पूरी जांच के बाद वह बंद करवा दिया गया। अगर वह दोबारा से निर्माण करेंगे उसका तो उसको तुड़वा भी दिया जाएगा। वहीं अच्छे मदरसों के लिए सरकार बजट भी पास कर रही है।
Published on:
24 Feb 2019 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
