26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, बोले- ‘मेरे क्षेत्र में अवैध रूप से बने मदरसे में निर्माण हुआ शुरू तो तुड़वा दिया जाएगा’

सहारनपुर से जैश ए मोहम्मद के आतंकवादिययों के पकड़े जाने के बाद अब मदरसे भी नेताओं के निशाने पर है।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp

बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, बोले- 'मेरे क्षेत्र में अवैध रूप से बने मदरसे में निर्माण हुआ शुरू तो तुड़वा दिया जाएगा'

मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 44 जवानों के शहीद हो जाने से देश भर के लोगों में आतंकी संगठनों के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है। वहीं इसके बाद सहारनपुर से जैश ए मोहम्मद के आतंकवादिययों के पकड़े जाने के बाद अब मदरसे भी नेताओं के निशाने पर है।

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी के बाद अब राजनीति में 'उतरेंगे' रॉबर्ड वाड्रा, कर दिया बड़ा ऐलान!

दरअसल, मुजफ्फरनगर में रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग के शिलान्यास अवसर पर पहुंचे बीजेपी विधायक उमेश मलिक ने मदरसों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि पड़ोसी जिले से जैश ए मोहम्मद का मेंबर पकड़ा गया है। उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में जहां भी इस तरह के मदरसे बने हुए हैं जो अनाधिकृत हैं। उन सब की चेकिंग चल रही है। सब जगह छापे लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हज यात्रा के लिए वैरिफिकेशन कराने एसपी ऑफिस जा रही थी महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अभी पिछले दिनों मेरी विधानसभा क्षेत्र में एक हरसोली का मदरसा था, जो पूरी तरह से अवैध बन रहा था और नीचे इतना बड़ा हॉल बनाया जा रहा था जिसमें 2 से ढाई हजार लोग छुप सकते थे। तत्काल उस पर कार्रवाई कराई गई और पूरी जांच के बाद वह बंद करवा दिया गया। अगर वह दोबारा से निर्माण करेंगे उसका तो उसको तुड़वा भी दिया जाएगा। वहीं अच्छे मदरसों के लिए सरकार बजट भी पास कर रही है।