
मुजफ्फरनगर। जिले के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियान में 21 अगस्त को बॉलीबाल मैच खेलने को लेकर दो समुदाय के बीच हुए संघर्ष के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरु कर दी है। दरअसल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों में से तीन आरोपियों महबूब, आफताब व शमशेर पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई की है। इस कांड के बाद भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पुरबालियान गांव पहुंचे थे और पीड़ितों को आश्वासन देते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए रासुका की कार्रवाई कराने का वायदा ग्रामीणों से किया था।
जिसके बाद जिला प्रशासन ने आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए गिरफ्तार आरोपियों में से तीन आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की है। इस मामले में एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वहां जो झगड़ा हुआ था। वो केवल शांति व्यवस्था भंग करने के लिए किया गया था। उस मामले में जो लोग झगड़ा करने और अव्यवस्था फैलाने में शामिल थे उन्हीं लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है। झगड़ा केवल मामूली विवाद को लेकर हुआ था। लेकिन षड्यंत्र के तहत पहले 21 तारीख में झगड़ा किया गया और उसके बाद 24 तारीख में दोबारा झगड़ा किया गया। उसी को लेकर आगे कोई इस तरह की शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश ना करे इसलिए ऐसे 3 लोगों पर रासुका की कार्रवाई की गई है।
आपको बता दे कि गांव में हुए संघर्ष के बाद क्षेत्रीय सांसद संजीव बालियान ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। साथ ही उन्हें आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया था। इसके बाद हिंदू समाज के लोगों के साथ एक बड़ी पंचायत भी की गई थी। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी अन्य समस्याओं से भी सांसद को अवगत कराया था।
Published on:
27 Sept 2018 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
