
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर. नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के विरोध मे गाज़ीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) को तेज करने के लिए अब भाकियू (BKU) ने नई रणनीति बनाई है। इसको लेकर फिर से सिसौली कस्बे मे पंचायत का आयोजन किया गया है, जिसमें कस्बे के सभी किसानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान किसान आंदोलन में सिसौली के किसानों की अधिक से अधिक भागीदारी व धरना स्थल पर राशन व जरूरत के सामानो को पहुंचाने की अपील की गई।
पंचायत में तय किया गया कि कस्बे की कुल 4 पट्टी हैं, जिसमें प्रत्येक पट्टी से 50-100 किसानों का जत्था धरनास्थल पर जाएगा। 4 से 5 दिनों के बाद उनके आने पर दूसरा जत्था दिल्ली के लिए कूच करेगा। इसी प्रकार प्रत्येक पट्टी से जत्थे धरनास्थल को कूच करेंगे।
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए बॉर्डर पर सड़कों मे कीले लगवा दी हैं और तारबंदी करा दी गई है। आज ये लड़ाई प्रत्येक किसान मजदूर की है। उन्होंने किसानों से आपसी मतभेद भुलाकर एक होकर अपने हक की लड़ाई में शामिल होने की अपील की। इस पंचायत में अजय सिसौली, अंकुर अक्खी, ऋषिपाल अक्खी, सरवीन फौजी, बलजोर मास्टर, हरेंद्र सिंह, जसवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। पंचायत का संचालन मास्टर ओमपाल ने किया।
Published on:
07 Feb 2021 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
