22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन को तेज करने के लिए भाकियू ने बनाई नई रणनीति

Highlights - सिसौली में किसानों ने फिर किया पंचायत का आयोजन - अब सिसौली से जत्थों में गाजीपुर बॉर्डर कूच करेंगे किसान - भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने की किसानों से आपसी मतभेद भुलाने की अपील

less than 1 minute read
Google source verification
muzaffarnagar.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर. नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के विरोध मे गाज़ीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) को तेज करने के लिए अब भाकियू (BKU) ने नई रणनीति बनाई है। इसको लेकर फिर से सिसौली कस्बे मे पंचायत का आयोजन किया गया है, जिसमें कस्बे के सभी किसानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान किसान आंदोलन में सिसौली के किसानों की अधिक से अधिक भागीदारी व धरना स्थल पर राशन व जरूरत के सामानो को पहुंचाने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: 10 दिन का राशन लेकर गाजीपुर बार्डर कूंच करने निकले किसान

पंचायत में तय किया गया कि कस्बे की कुल 4 पट्टी हैं, जिसमें प्रत्येक पट्टी से 50-100 किसानों का जत्था धरनास्थल पर जाएगा। 4 से 5 दिनों के बाद उनके आने पर दूसरा जत्था दिल्ली के लिए कूच करेगा। इसी प्रकार प्रत्येक पट्टी से जत्थे धरनास्थल को कूच करेंगे।

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए बॉर्डर पर सड़कों मे कीले लगवा दी हैं और तारबंदी करा दी गई है। आज ये लड़ाई प्रत्येक किसान मजदूर की है। उन्होंने किसानों से आपसी मतभेद भुलाकर एक होकर अपने हक की लड़ाई में शामिल होने की अपील की। इस पंचायत में अजय सिसौली, अंकुर अक्खी, ऋषिपाल अक्खी, सरवीन फौजी, बलजोर मास्टर, हरेंद्र सिंह, जसवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। पंचायत का संचालन मास्टर ओमपाल ने किया।

यह भी पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत ने यूपी-उत्तराखंड में जाम ना लगाने की बताई बड़ी वजह, आप भी जाानिए क्या आनन-फानन में लिया गया निर्णय