24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्होंने बैंक पर बोला धावा और जमकर मचाया हंगामा

बीकेयू कार्यकर्ताओं ने घंटों बैंक पर मचाया हंगामा

less than 1 minute read
Google source verification
bku

इन्होंने बैंक पर बोला धावा और जमकर मचाया हंगामा

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने एक बैंक मैनेजर पर किसानों के ग्रामीणों से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए बैंक पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बैंक पर धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान यूनियन कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया मगर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता हंगामा करते रहे और घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह बीकेयू कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया

दरअसल मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र के जरोडा गांव का है , गांव के बाहर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है आरोप है कि इस बैंक का मैनेजर आये दिन ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करता रहता है । जिसके चलते गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बैंक मैनेजर की कार्यप्रणाली से नाराज होकर बैंक गेट के बाहर धरना पर्दशन किया ,धरना पर्दशन की सूचना मिलने पर मोके पर पहुची थाना मंसूरपुर पुलिस ने मौके पर पहुँच धरना पर्दशन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को समझाकर धरना पर्दशन समाप्त करवाया। जब इस बारे में भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव एहसान त्यागी से बात चीत की गई तो इन्होंने बताया कि काफी समय से बैंक मैनेजर की शिकायत मिल रही थी की मैनेजर के द्वारा किसी भी खाताधारकों के साथ सही तरीखे से व्यवहार नही किया जाता है ,गांव के अंदर ज्यादातर लोग अनपढ़ है और बैंक मैनेजर उन लोगो को समझाने की बजाय उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य करती है । आये दिन किसी न किसी के साथ मे कोई न कोई नया मामला दिखाई देता रहता है ,इसी से परेशान होकर आज हम लोगो ने इस बैंक के बाहर धरना पर्दशन किया है ।