12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाॅलीवुड स्टार नवाजुद्दीन के भार्इ ने सोशल मीडिया पर शेयर की एेसी पोस्ट, भड़क उठे हिंदू संगठन आैर मच गया बड़ा बवाल

फेसबुक पर भगवान शिव की पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

2 min read
Google source verification
share post

बाॅलीवुड स्टार नवाजुद्दीन के भार्इ ने सोशल मीडिया पर शेयर की एेसी पोस्ट, भड़क उठे हिंदू संगठन आैर मच गया बड़ा बवाल

मुज़फ्फरनगर।बाॅलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी के भार्इ ने सोशल मीडिया पर एक एेसी पोस्ट शेयर कर दी।जिससे वह रविवार को चर्चाआें में आ गये। इतना ही नहीं कर्इ हिंदू संगठन इस पोस्ट पर भड़क गये।इसकी वजह भी कुछ एेसी ही रही। इतना ही नहीं यह बवाल थमने की जगह बढ़ता गया।अौर लोगों ने मुजफ्फरनगर में नवाजुद्दीन के छोटे भार्इ के खिलाफ पुलिस को शिकायत भी दे दी। अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गर्इ है।

यह भी पढ़ें-लिफ्ट के बहाने युवकों ने महिला के साथ एेसी वारदात को दिया अंजाम, जानकर उठ जाएगा मदद लेने से भी विश्वास

सोशल मीडिया पर भगवान की शेयर की थी एेसी तस्वीर

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भार्इ अयाजुद्दीन सिद्दकी अपने परिवार के साथ बुढ़ाना में ही रहते है। वह यहां अपना काम करते है। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर भगवान शिव का एक एेसा अश्लील फोटों शेयर कर दिया।जिससे लोग नाराज हो गये।हालांकि अयाजुद्दीन ने यह फोटों शेयर करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट भी लिखा।जिसमें उन्होंने फोटों के ऊपर अपना परिचय देते हुए लिखा कि दोस्तों आप से मेरी दरख्वास्त है अपील है कि आर्इदा हम सब को ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी धर्म के साथ एेसा घिनोना काम न करें। जिससे किसी भी धर्म के लोगों के दिलों पर ठेस पहुंचे।यह वतन हिंद देश सभी का है। ध्यान रहे अगर हम किसी के साथ एेसा करते है। तो वो भी हमारे साथ एेसा ही करेंगे।यह मैसेज लिखकर अयाजुद्दीन ने भगवान शिव की फोटों पर लिखकर पोस्ट को शेयर किया था।

वीडियों भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=qup0oLSSyyI&feature=youtu.be

पोस्ट शेयर करने पर दर्ज कराया मुकदमा

जैसे ही नवाजुद्दीन द्वारा पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया गया। तो भगवान की अश्लील पोस्ट को लेकर हिंदू संगठन हिंदू युवा वाहिनी ने कोतवाली में हंगामा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं पुलिस ने संगीन धाराओं में फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी पर मुकदमा दर्ज किया। वहीं इस दौरान हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताआें ने आरोप लगाया कि अगर अयाजुद्दीन इस चेतावनी देना चाहते। तो भगवान के फोटों को बिना शेयर किए भी लिखकर चेतावनी दे सकते थे। उन्होंने भगवान की एेसी तस्वीर को क्यों शेयर किया। यही नहीं मुकदमा दर्ज कराने के बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई। तो अनिश्चितकालीन थाने में धरना शुरू हो जाएगा।