30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन ने भार्इ के सामने किया यह काम तो उसने मार दी गोली

अस्पताल में भर्ती महिला की हालत गंभीर

2 min read
Google source verification
DEMO PIC

बहन ने भार्इ के सामने किया यह काम तो उसने मार दी गोली

शामली।भार्इ-बहन के रिश्ते में जहां भार्इ बहन की सुरक्षा का जिम्मा लेता है।वहीं एक कलयुगी भार्इ ने बहन के एक एेसा कदम उठाने पर उसे गोली मार दी। जिसके बाद इलाके में जानकारी लगते ही सनसनी फैल गर्इ।इससे महिला की हालत गंभीर बनी हुर्इ है।गंभीर हालत में घायल को मेरठ के हायर सेंटर में भर्ती कराया गया।जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है।वहीं पुलिस ने महिला के भार्इ को गिरफ्तार कर लिया है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-बंद मकान में मिला युवक का शव पड़ोसियों को एेसे लगा पता

बहन ने उठा लिया था यह काम

दरअसल यह पूरा मामला जनपद शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव रामडा का हैं।यहां गांव की ही एक महिला ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ विवाह रचा लिया था।हालांकि इस बात को लेकर के परिजन नाखुश थे।वह महिला को समझा रहे थे।लेकिन परिवार वालों की बात मानने से महिला ने साफ इनकार कर दिया था। इससे महिला से परिवार के लोग नाराज होने के साथ ही उसके भार्इ ने भी बात करना बंद कर दिया था। भार्इ ने बहन को इसका हरजाना भरने की भी बात कही थी।

यह भी पढ़ें-दो दिन से लापता शख्स अपने घर के अंदर मिला बंद, देखते ही पुलिस आैर पड़ोसियों के उड़ गये होश

रास्ते में ही बहन को मार दी गोली, हालत गंभीर

गुरुवार सुबह महिला घर से खेत की ओर जा रही थी। तभी बीच रास्ते में उसी के भाई ने उसकी गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया।लेकिन गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ लग गर्इ। वहीं आरोपी भार्इ मौके से फरार हो गया।लोगों ने गंभीर हालत में महिला को कैराना हॉस्पिटल में भर्ती कराया।जहां से चिकित्सकों ने हालत को नाजुक देखते हुए मेरठ सेंटर के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है।वहीं पुलिस ने घायल महिला के भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Story Loader