मुजफ्फरनगर. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने वोटरों को साधना शुरू कर दिया है । हर राजनीतिक पार्टी अलग-अलग जातियों को लुभाने के लिए जातिवार सम्मेलन कर रही है । इसी कड़ी में बसपा ने मुज़फ्फरनगर जनपद में सैनी और अतिपिछड़ा सम्मेलन कर अतिपिछड़ी जातियों के वोटरों को साधना शुरू कर दिया है । बसपा के इस सम्मेलन में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाह मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए और जनसभा को सम्बोधित किया। मुज़फ्फरनगर पहुंचे बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी से लेकर मोदी व योगी पर जमकर बरसे और सरकार पर वोटरों को धोखा देने का आरोप लगाया। बसपा प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाह ने बताया कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने जनता को धोखा दिया है । इस बार जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी सरकार को हटाना है । इस बार बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाना है ।