। नकली घी, तेल, केबल, अंडरवियर, कॉस्मेटिक, मसाले, मोबिल ऑयल और नकली दवाओं के लिए बदनाम सहारनपुर में अब नकली पेंट्स की फैक्ट्री पकड़ी गई है। यहां एक मकान में नकली एशियन पेंट्स बनाया जा रहा था। पेंट को तैयार करने के बाद बाकायदा उसे एशियन पेंट्स के डब्बे में पैक करके बाजार में बेचा जा रहा था।