10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सावधान: कहीं आपके घर पर भी तो ये एशियन पेंट नहीं लगा

सहारनपुर में पकड़ी गई नकली एशियन पेंट की फैक्ट्री, पकड़ा गया एक लाख का नकली पेंट

less than 1 minute read
Google source verification

image

archana kumari

Jul 22, 2016

fake paint

fake paint

सहारनपुर
। नकली घी, तेल, केबल, अंडरवियर, कॉस्मेटिक, मसाले, मोबिल ऑयल और नकली दवाओं के लिए बदनाम सहारनपुर में अब नकली पेंट्स की फैक्ट्री पकड़ी गई है। यहां एक मकान में नकली एशियन पेंट्स बनाया जा रहा था। पेंट को तैयार करने के बाद बाकायदा उसे एशियन पेंट्स के डब्बे में पैक करके बाजार में बेचा जा रहा था।


कहीं आपके घर की दीवारों पर भी नकली पेंट तो नहीं


दरअसल सहारनपुर में यह काम लम्बे समय से चल रहा था। यहां जनकपुरी थाना इलाके के मोहलाल रणजीत नगर में सुशील कुमार के घर में नकली पेंट बनाया जा रहा था। जब सहारनपुर से कंपनी के पास पेंट्स की क्वालिटी को लेकर कई शिकायतें गई तो शक हुआ। इसके बाद कंपनी ने जिले में अपने कर्मचारियों को माजरे का पता लगाने के लिए भेजा तो पता चला कि यहां नकली पेंट तैयार हो रहा है।


ऐसे पकड़ा गया शातिर


टीम ने सहारनपुर पहुंचकर पहले तो रेकी की और फिर पुलिस को साथ लेकर छापा मारा। मौके से करीब 500 डिब्बे मिले। इनकी कीमत लगभग एक लाख रूपये बताई जा रही है। कंपनी के कर्मचारियों की ओर से एफआईआर कराई गई है।


ऐसे बनाते थे नकली पेंट


पूछताछ में पता चला कि ये ब्रांडेड पेंट के इस्तेमाल किये हुए डिब्बे खरीदते थे और फिर इनमे पेकिंग करके नकली पेंट को ब्रांडेड बनाकर बेचते थे।

ये भी पढ़ें

image