
VIDEO: एसएसपी आॅफिस के पास खड़ी हुई थी बस, हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप
मुजफ्फरनगर. यूपी में योगी सरकार आने के बाद में पुलिस ने क्राइम की घटना को रोकने के लिए कई अभियान चलाए। लेकिन बदमाशों के अभी भी हौंसले बुलंद है। साथ ही बदमाशों के जेहन से पुलिस का खौफ पूरी तरह से निकल चुका है। जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ों में 9 बदमाश ढेर हो चुके, जबकि सैकड़ों घायल होकर जेल में बंद है। उसके बाद भी बदमाश अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं और तो और अब तो जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास के सामने भी खड़े वाहन महफूज नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है कि जिसमें चोर एसएसपी आवास के सामने व रोडवेज बस स्टैंड के बाहर खड़ी एक बस पर हाथ साफ कर गए। जिसके बाद पुलिस और बस मालिक हाथ पैर पीटते रह गए मगर अभी तक बस का कोई सुराग नहीं चल सका।
जनपद मुजफ्फरनगर में चोरों के लिए किसी भी स्थान से चोरी करना ज्यादा कठिन बात नहीं है क्योंकि जिस मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास रोडवेज बस स्टैंड के सामने है। गुरुवार की रात को अज्ञात चोरों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास के सामने व रोडवेज बस स्टैंड के बाहर खड़ी एक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से अनुबंधित बस UP 12 AT 0194 पर हाथ साफ कर दिया। चोर बस को उस समय मौके से लेकर फरार हो गए जब बस का ड्राइवर तबीयत खराब होने पर बस को एक साइड में खड़ी करके घर चला गया था। मगर जब सुबह आकर देखा तो बस मौके से गायब थी। जिसकी सूचना ड्राइवर ने मालिक ओमपाल सिंह और पुलिस को दी बस चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अभी तक कार और बाइक चोरी होने की घटना तो बहुत सामने आती थी। मगर बस चोरी होने की घटना आश्चर्यचकित करने वाली है और वह भी पुलिस के मुखिया के घर के बाहर से चोरी होना उससे भी बड़ी बात है। फिलहाल पुलिस बस की तलाश में लगी हुई है शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। मगर ना तो बस का कोई सुराग लग सका और ना चोरी करने वाले चोरों का पीड़ित बस मालिक का कहना है कि उसने बड़ी मुश्किल से मेहनत मजदूरी करके और फाइनेंस करा कर बस ली थी। बस चोरी होने से उसका रोजगार तो ठप हो गया और आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया।
Updated on:
16 Dec 2018 04:09 pm
Published on:
16 Dec 2018 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
