29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में नहीं जा पा रहे अस्पताल तो इन नंबरों पर करें फोन, डॉक्टर फ्री में देंगे सलाह

Highlights: -लॉकडाउन के चलते लोगों को ओपीडी जाने में दिक्कत हो रही थी -जिला प्रशासन ने लोगों की इस समस्या को दूर किया है -अब लोग घर बैठ ही डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification
- तृतीय व चतुर्थ वर्ष के प्रेक्टिकल लैब में नहीं क्लिनिकल

- तृतीय व चतुर्थ वर्ष के प्रेक्टिकल लैब में नहीं क्लिनिकल

मुजफ्फरनगर। जनपद में लॉकडाउन के दौरान लोगों को चिकित्सकीय सलाह लेने के लिए अब घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कारण, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ऐसा मास्टर प्लान बनाया है, जिसके चलते लोगों को घर बैठे-बैठे ही डॉक्टरों से परामर्श मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें : अब घर बैठे फ्री में लें डॉक्टरों की सलाह, इस नंबर पर करें फोन

दरअसल, कोरोना/लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्रों में कार्यरत चिकित्सको द्वारा सामान्य रोगियो के इलाज हेतु टेलीमेडिसिन टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य रोगियों के लिए चिकित्सकों द्वारा परामर्श समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। जनपद वासियो से अपील है कि कोविड-19 के तहत जारी लॉकडाउन में घर से बाहर न निकलें। लॉकडाउन का पालन करें।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की मस्जिदों में अजान पर रोक का वीडियो वायरल होने पर मुस्लिम धर्मगुरु ने सरकार से की यह मांग

उन्होंने बताया कि जनपद में सरकारी चिकित्सालय/सीएचसी/पीएचसीमें कार्यरत चिकित्सकों द्वारा सामान्य रोगियों के इलाज हेतु टेलीमेडिसिन टेलीफोन केमाध्यम से चिकित्सीय परामर्श हेतु उपलब्ध है। घर पर ही रहकर इस सुविधा का लाभपरामर्श समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ले सकते हैं।

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

-डा. अजय कुमार, मोबाइल नंबर 7906415030

-डा. अर्जन सिंह, मोबाइल नंबर 7451035593

-डा.अशोक, मोबाइल नंबर 9634092037

-डा. अवनीश, मोबाइल नंबर 9412807556

-डा. महक, मोबाइल नंबर 7417883583

-डा. एन.पी. सिंह, मोबाइल नंबर 9634224242

-डा. पूनम, मोबाइल नंबर 8755327494

-डा. वी.के. जैन, मोबाइल नंबर 9412742313

-डा. राजेश डावरे, मोबाइल नंबर 9412230799

-डा. विक्रान्त, मोबाइल नंबर 9125450572

-डा. सतीश कुमार, मोबाइल नंबर 9012283376