11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान महापंचायत में घुला राजनीतिक रंग, भाजपा काे हराकर अजित सिंह काे जिताने का आह्वान

मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत के मंच से किसान नेता और भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि अजित सिंह काे हराकर बड़ी भूल हुई अब भाजपा काे सबक सिखाना है।

less than 1 minute read
Google source verification
mahapanchayat.jpg

मुजफ्फरनगर में किसानाें की महापंचायत

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) गाजीपुर ( Ghazipur Border ) की घटना के बाद मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत ( Kisan Mahapanchayat ) भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकती है। गाजीपुर ( Ghazipur Border ) में भाकियू ( BKU ) नेता राकेश टिकैत ( rakesh tikait ) राे-पड़े थे और अब महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का दर्द झलका। नरेश टिकैत ने कहा कि अजित सिंह काे हराकर गलती हाे गई अब भाजपा काे सबक सिखाना है।

यह भी पढ़ें: Farmer Protest: राकेश टिकैत के आंसुओं ने जिंदा किया आंदाेलन तो मुजफ्फरनगर की महापंचायत ने भर दी जान, नई रणनीति तैयार

मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में किसानाें की महापंचायत बुलाई गई थी। इस महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। यहां राजनीतिक रंग भी दिखाई दिया क्याेंकि पंचायत में किसानाें के अलावा भाजपा के विराेधी दल भी पहुंचे। मुख्य रूप से लाेकदल उपाध्यक्ष जयंत चाैधरी रहे। आप सांसद संजय सिंह भी पहुंचे। कांग्रेस से इमरान मसूद ताे सपा से कैराना विधायक नाहिद हसन भी रहे।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन में विपक्ष की एंट्री के बाद मेरठ जोन में हाईअलर्ट

महापंचायत में हजाराें की भीड़ पहुंची थी। इसी महापंचायत के मंच से नरेश टिकैत ने अपना दर्द बयां करते हुए किसानाें से कहा कि अजित सिंह काे हराकर गलती हाे गई अब अजित सिंह काे हराना है और भाजपा काे सबक सिखाना है। ऐसे में राजनीतिक गलियाओं में यही चर्चा है कि किसान आंदाेलन अब भाजपा काे भारी पड़ सकता है।