
मुजफ्फरनगर।जिले के थाना पुरकाजी क्षेत्र स्थित बाईपास पर रविवार शाम एक तेज रफ्तार K10 कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार 15 फीट तक ऊपर उछलकर नीचे सडक पर जा गिरी। जिस कारण कार में सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिसमें हादसा देख हर कोई हैरान है।
घर से हरिद्वार जाने के लिए निकले थे तीनों दोस्त
हरियाणा के पलवल के गांव धतिर निवासी हमवीर पुत्र हरदेव, जगवीर पुत्र स्वराज सिंह, सुभाष कुमार पुत्र मेहर सिंह रविवार की शाम हरियाणा से हरिद्वार अपनी के टैन गाड़ी से जा रहे थे। वह शाम के समय मुजफ्फरनगर के पुरकाजी बाईपास पर ही पहुंचे थे। इसी दौरान तेजरफ्तार कार होने के कारण कार का संतुलन खराब हो गया। इससे कार से नीचे उतरते समय 15 फीट तक उछली और उसके बाद सडक पर जा गिरी। इसमें कार सवार तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके से गुजर रहे वाहन चालकों ने गाड़ी खड़ी कर हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों पास के अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें एक ने यही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे युवक की मौत फरीदाबाद के अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई। तीसरे की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, चारों तरफ दिखी धूल
सड़क हादसे की यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें तेज रफ्तार कर डिवाइडर से टकराते हुए पलटती दिखाई दे रही। इससे कार बहुत दूर तक पलटते हुए पहुंची और फिर उछलकर सड़क पर गिर गई। हादसा देख सभी लोग हैरान रह गये। उधर दोनों युवकों के घर में मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।
Published on:
10 Dec 2019 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
