7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरिद्वार जा रहे दो युवकों में एक ने कार से लगार्इ छलांग, दूसरे की हुर्इ दर्दनाक मौत

कर्इ घंटे तक तलाश ने पर भी नहीं मिला युवक का शव

2 min read
Google source verification
gang nahar

हरिद्वार जा रहे दो युवकों में एक ने कार से लगार्इ छलांग, दूसरे की हुर्इ दर्दनाक मौत

मुजफ्फरनगर।गाजियाबाद से हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए निकले दो युवकों यूपी के मुजफ्फरनगर ही पहुंचे थे।इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी।इस दौरान कार में बैठे एक शख्स ने पहले ही छलांग लगा दी।जबकि दूसरा कार समेत गंग नहर में जा गिरा।कार के नहर में गिरने से मौत हो गर्इ है।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस आैर परिजन मृतक के शव को तलाश रहे है।घंटों बाद भी युवक का शव नहीं मिल सका है।पुलिस गोताखोरों की मदद से गाड़ी के साथ नहर में गिरे शख्स की तलाश कर रहा रही है।रविवार की शाम तक कार और गंग नहर में डूबे युवक का कोई पता नहीं चल सका है पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है

यह भी पढ़ें-एक लड़की की मौत पर नोएडा पुलिस ने की थी यह शर्मनाक करतूत, अब डीजीपी ने उठाया यह कदम

घर से गंगा स्नान करने के लिए निकले थे दोनों युवक

दरअसल मामला थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव बसेड़ी के निकट का है। जहां तेज गति से जा रही एक कार रविवार सुबह गंग नहर में समा गई। कार में दो दोस्त अंकुर त्यागी आैर टिंकू त्यागी सवार थे। कार के नहर में डूबने के दौरान अंकुर त्यागी ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचा ली। जबकि उसका दूसरा साथी टिंकू कार के साथ गंग नहर में समा गया। अंकुर ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच गई और रात में ही गोताखोरों को बुलवाकर कार व नहर में डूबे युवक को ढूंढने का प्रयास किया गया।

यह भी पढ़ें-बाग में प्रेमिका ने प्रेमी के साथ शराब पीकर की ये मांग, इनकार करने पर एेसे कर दिया कत्ल

कुछ घंटे पहले ही गिरा था एक अन्य युवक दोनों का नहीं लगा पता

वहीं शनिवार रात से रविवार की शाम तक पुलिस और गोताखोर कार के साथ गंग नहर में गिरे टिंकू आैर उससे पहले गिरे युवक इमरान को ढूंढने के प्रयास में लगे रहे। मगर पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहे थे कि अचानक यह हादसा हो गया। जिसमें गंग नहर में डूबने वाला युवक टिूंक त्यागी बागपत का रहने वाला बताया जा रहा। आपको बता दें कि इसी स्थान पर एक दिन पहले पुरकाजी का इमरान नाम का युवक भी डूब गया था। पुलिस गोताखोरों की मदद से इमरान के साथ साथ टिंकू त्यागी की भी तलाश में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग