
हरिद्वार जा रहे दो युवकों में एक ने कार से लगार्इ छलांग, दूसरे की हुर्इ दर्दनाक मौत
मुजफ्फरनगर।गाजियाबाद से हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए निकले दो युवकों यूपी के मुजफ्फरनगर ही पहुंचे थे।इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी।इस दौरान कार में बैठे एक शख्स ने पहले ही छलांग लगा दी।जबकि दूसरा कार समेत गंग नहर में जा गिरा।कार के नहर में गिरने से मौत हो गर्इ है।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस आैर परिजन मृतक के शव को तलाश रहे है।घंटों बाद भी युवक का शव नहीं मिल सका है।पुलिस गोताखोरों की मदद से गाड़ी के साथ नहर में गिरे शख्स की तलाश कर रहा रही है।रविवार की शाम तक कार और गंग नहर में डूबे युवक का कोई पता नहीं चल सका है पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है
घर से गंगा स्नान करने के लिए निकले थे दोनों युवक
दरअसल मामला थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव बसेड़ी के निकट का है। जहां तेज गति से जा रही एक कार रविवार सुबह गंग नहर में समा गई। कार में दो दोस्त अंकुर त्यागी आैर टिंकू त्यागी सवार थे। कार के नहर में डूबने के दौरान अंकुर त्यागी ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचा ली। जबकि उसका दूसरा साथी टिंकू कार के साथ गंग नहर में समा गया। अंकुर ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच गई और रात में ही गोताखोरों को बुलवाकर कार व नहर में डूबे युवक को ढूंढने का प्रयास किया गया।
कुछ घंटे पहले ही गिरा था एक अन्य युवक दोनों का नहीं लगा पता
वहीं शनिवार रात से रविवार की शाम तक पुलिस और गोताखोर कार के साथ गंग नहर में गिरे टिंकू आैर उससे पहले गिरे युवक इमरान को ढूंढने के प्रयास में लगे रहे। मगर पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहे थे कि अचानक यह हादसा हो गया। जिसमें गंग नहर में डूबने वाला युवक टिूंक त्यागी बागपत का रहने वाला बताया जा रहा। आपको बता दें कि इसी स्थान पर एक दिन पहले पुरकाजी का इमरान नाम का युवक भी डूब गया था। पुलिस गोताखोरों की मदद से इमरान के साथ साथ टिंकू त्यागी की भी तलाश में जुट गई है।
Published on:
25 Jun 2018 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
