
CBSE 10th result 2018: हिंदी में एक नंबर कम आने से 100 प्रतिशत से चूकी यह टॉपर
शामली। सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया, जिसमें चार परीक्षार्थियों ने टॉप किया है। इनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले की रहने वाली नंदनी गर्ग भी शामिल हैं। नंदिनी ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। नंदिनी शामली के स्कॉटिश स्कूल की छात्रा हैं और शामली के मंडी मार्शगंज इलाके में रहती हैं। इनकी मां ग्रहणी हैं, जबकि इनके पिता स्कॉटिश स्कूल के मालिक हैं।
नंदिनी ने पांच विषयों में से चार में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए जबकि एक विषय में उन्हें 99 अंक मिले। एक विषय में एक अंक कम मिलने से वह पूरे 500 में से 500 अंक पाने से चूक गईं। उनके परिजनों ने पत्रिका संवाददाता को बातचीत में बताया कि नंदिनी अभी कोटा में हैं और वह आज ही दूरंतो एक्सप्रेस से दिल्ली आ रहीं हैं। 3.30 बजे के करीब उनकी ट्रेन नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से फिर वह शामली स्थित अपने घर पहुंचेंगी।
टॉप करने वाले कुल चार छात्रों में तीन लड़कियां हैं। जिनमें से एक बिजनौर-उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित स्कूल की रिमझिम अग्रवाल हैं। इनके अलावा अन्य दो टॉपरों में एक कोच्चि की श्रीलक्ष्मी जी एवं गुरुग्राम के प्रखर मित्तल हैं। परीक्षा परिणाम आने के बाद परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया। दोपहर के करीब जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ, 10वीं की परीक्षा देने वाले अधिकांश परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने सायबर कैफे की ओर दौड़ पड़े। आपको बता दें कि इस साल 10वीं क्लास की परीक्षाओं का आयोजन 5 मार्च से 12 अप्रैल तक किया गया था।
नंदिनी को विषय वार मिले अंक
विषय का नामपूर्णांकप्राप्तांक
1. इंग्लिश कम्यूनिकेशन-100 100
2. हिंदी कोर्स-A-100 99
3. मैथमेटिक्स-100 100
4. साइंस-100 100
5. सोशल साइंस-100 100
Updated on:
29 May 2018 04:51 pm
Published on:
29 May 2018 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
