29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Muzaffarnagar: हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री ने कहा- मदरसों की जांच होनी चाहिए

Highlights केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दिया बयान महमूद मदनी की जांच की भी मांग की कहा- मदरसों के भी बच्चे गिरफ्तार हुए हैं

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2019-12-28-10h49m54s892.png

मुज़फ्फरनगर। जनपद में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में 20 दिसंबर (December) को हिंसा हुई थी। इस मामले में शुक्रवार (Friday) को केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा (BJP) सांसद संजीव बालियान (Saneev Baliyan) का बड़ा बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा है कि मदरसों की जांच के साथ ही जमीयत उलेमा-ए-हिन्द (Jamiat Ulema E Hind) के राष्ट्रीय महासचिव महमूद मदनी की भी जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:Video: नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने नुकसान के सवा 6 लाख रुपए डीएम को दिए और कहा- ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी

यह कहा केंद्रीय मंत्री ने

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 12-15 साल के नाबालिग बच्चों के साथ में कुछ मदरसों के भी बच्चे गिरफ्तार हुए हैं। आखिर मदरसों के बच्चे किसने और क्यों निकाले, इसकी जांच होनी चाहिए। कारगिल के सांसद का उनके पास फोन आया था। कारगिल का एक बच्चा भी वहां मदरसे में पढ़ता है। वह मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) उपद्रव में शामिल था। आखिर वह कैसे यहां आया और किसने उसे भेजा, इसकी भी जांच हो। मदरसों को कंट्रोल करने का काम कौन करता है और किसके कहने पर मदरसों से बच्चे यहां आए। यहां से देवबंद नजदीक पड़ता है। यह मदरसों से जुड़ा हुआ मामला है।

यह भी पढ़ें:Rampur: नमाज के बाद बोले शहर इमाम- जुर्माना भी हमको भरना पड़ेगा

महमूद मदनी पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री बोले कि उन्‍होंने प्रशासन से खुद कहा है कि इस मामले में जो भी नाबालिग बच्चे हैं, उनके साथ नरमी से पेश आया जाए और उन्हें एक मौका दिया जाए। इसमें उन्हें ना फंसाया जाए। हिंसा वाले दिन 50 हजार लोग किसके कहने पर बाहर आये, इसकी किसी राजनीतिक पार्टी या धार्मिक संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अगर कोई लेता तो कोई बात नहीं थी, लेकिन किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली। इसकी भी जांच होनी चाहिए। यही नहीं मंत्री ने तो जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय महासचिव महमूद मदनी पर भी निशाना साधा। महमूद मदनी ने कहा था कि गोलियां कम पड़ जाएंगी पर सीने कम नहीं पड़ेंगे। इस पर भी संजीव बालियान ने कहा कि महमूद मदनी की भी जांच होनी चहिए। वह भी कई मदरसों से जुड़े हुए हैं।