
up cm
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर. कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। प्रदेश में काफी कंट्रोल भी हुआ है। मुजफ्फरनगर में छह नए ऑक्सीजन प्लांट ( oxygen ) लगाए जाएंगे। जिले में चार ऑक्सीजन प्लांट पहले से ही चल रहे हैं जल्द छह को भी स्थापित कर दिया जाएगा । मेडिकल किट की व्यवस्था भी रखी गई है। कोविड की थर्ड-वेव से निपटने के लिए भी सरकार पूरी तरह से तैयार है। बच्चों के लिए भी वैक्सीन की व्यवस्था की जा रही है।
यह बातें सोमवार काे मुजफ्फरनगर पहुंचे मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath ) ने कही। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अऩुसार सुबह करीब 11 बजकर 07 मिनट पर सीएम का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा। यहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट में बने इंटीग्रेटिड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल विधायक उमेश मलिक, विक्रम सैनी, प्रमोद उटवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव माैजूद रहे। यहां से सीएम जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में पहुंचे और जनप्रतिनिधियों समेत जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोविड़ 19 महामारी को लेकर जिले में की गई व्यवस्थाओं और आवश्यकताओं पर चर्चा हुई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) पश्चिम उत्तर प्रदेश में व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए निकले हैं। रविवार को सीएम ने नोएडा, मेरठ और गाजियाबाद में पहुंचकर निरीक्षण किया था। अब सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में पहुंचे थे। यहां मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए उन्हाेंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट कराए जा रहे हैं। जरूरतमंदों के लिए सभी जनपद में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है जिसमें संस्थाओं द्वारा संचालित और सरकारी कम्युनिटी सेंटर भी शामिल हैं। कोविड की थर्ड वेव से निपटने के लिए भी सरकार पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा प्रदेश में बच्चों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लैक फंगस के लिए अलग से कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्था की जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से सभी लोगों को पांच किलो प्रति यूनिट खाद्यान्न की व्यवस्था 20 मई से शुरू की जा रही है। रेडी-ठेला खोमचा के अलावा धोबी नाई कुम्हार आदि का काम करने वाले मजदूरों को 1000 रुपए का भरण पोषण भत्ता जून से मिलना शुरू होगा ।
मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों के माध्यम से लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि बेहद आवश्यक हाेने पर ही घर से निकलें। 60 साल से अधिक के बुजुर्ग और 10 साल से कम आयु के बच्चों को जरूरी है कि वह घर से बाहर ना निकलें और दो गज की दूरी का इस्तेमाल करें। घर में भी मास्क जरूर लगाएं। इसके बाद सीएम छपार थाना क्षेत्र के गांव रामपुर तिराहा पहुंचे जहां उन्होंने आंगनवाड़ियों और आशा कार्यकत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि अगर सभी काेविड-19 नियमों का पालन करेंगे तो हम जल्दी ही इस आपदा से पार पा लेंगे
Updated on:
17 May 2021 04:24 pm
Published on:
17 May 2021 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
