19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन साल से अधिकारी नहीं दिला पा रहे जमीन पर कब्जा, युवक ने डीएम के सामने खुद पर डाला तेल और…

Attempt to Self Immolation: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक फरियादी ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया। उसने अपने शरीर पर तेल उड़ेलकर आग लगाने की कोशिश की। आइये जानते हैं पूरा मामला...

2 min read
Google source verification
attempt self immolation in Muzaffarnagar

Attempt to Self Immolation: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां तहसील में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे फरियादी ने डीएम को अपनी परेशानी बताई। इसपर डीएम ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीएम का आश्वासन सुनकर भड़के पीड़ित ने तहसील अधिकारियों पर दबंगों से साठगांठ कर मामले में लापरवाही करने का आरोप लगाया। उसने कहा कि वह तीन साल से अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन हर बार उसे सिर्फ आश्वासन दे दिया जाता है। अब उसका सब्र जवाब दे रहा है। इतना कहते ही उसने अपने झोले से पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। यह देख तहसील समाधान दिवस में मौजूद डीएम समेत तमाम अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने पीड़ित के हाथ से माचिस छीनकर उसे हिरासत में ले लिया।

तीन साल से दौड़ा रहे थे तहसील के अधिकारी
तहसील समाधान दिवस में पहुंचे पीड़ित का कहना था कि वह तीन साल से अपनी जमीन कब्जामुक्त कराने के ‌अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। उसके आरोपों को सुनकर तहसील के कुछ अधिकारी भड़क गए। इसपर पीड़ित की उनसे नोकझोंक भी हुई। पीड़ित मुजफ्फरनगर के गांव लाडपुर का रहने वाला प्रवीण पुत्र रतन सिंह है। शनिवार को तहसील समाधान दिवस में उसने डीएम अरविंद मल्लप्पा को अपनी समस्या बताई।

इस दौरान दिए गए प्रार्थना पत्र में उसने तहसील के अधिकारियों पर मामले में लापरवाही करने का आरोप लगाया था। साथ ही उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया। इसपर डीएम ने पूरे मामले की जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। यह सुनकर भड़के पीड़ित ने अपने झोले से तेल की बोतल निकाली और अपने ऊपर उड़ेल लिया। यह देख तहसील समाधान दिवस में हड़कंप मच गया।

जब तक डीएम उसे रोकते उसने जेब से माचिस निकाल ली। यह देख मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उससे माचिस छीन ली और उसे हिरासत में ले लिया। पीड़ित ने तहसील के अधिकारियों पर दबंग भू‌-माफियाओं से मिलीभगत का आरोप भी लगाया। इस मामले में मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मल्लप्पा ने बताया कि फरियादी तीन साल से अपनी जमीन कब्जामुक्त कराने के लिए दौड़ रहा है। उसने तीन नवंबर को मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी थी। हालांकि तहसील के अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की। इसकी जांच कराई जाएगी। पीड़ित की समस्या का समाधान कराया जाएगा।