25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत पर इस कांग्रेसी नेता ने दिया चौंकाने वाला बयान

लोगों ने यह दिखा दिया कि वे इस देश के अंदर शांति और विकास चाहते हैं

less than 1 minute read
Google source verification
jeet ka jashn

राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत पर इस कांग्रेसी नेता ने दिया चौंकाने वाला बयान

मुजफ्फरनगर. देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बढ़त बनाए जाने से देशभर में कांग्रेसियों में खुशी की लहर है। जनपद मुजफ्फरनगर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के शिव चौक पर इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए और इसके साथ ही लड्डू बांटकर कांग्रेस की जीत का जश्न मनाया। आपको बता दें लंबे अरसे के बाद मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस वापसी करती दिख रही है, जिसको लेकर देशभर के कांग्रेसी कार्यकर्ता जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, देश में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम पर देशभर की नजर टिकी हुई है। मंगलवार की सुबह सभी स्थानों पर एक साथ मतगणना शुरू हुई तो तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सुबह से ही बढ़त बनाए हुए हैं और जैसे ही रुझान आने शुरू हुए तो मुजफ्फरनगर में कांग्रेसी कार्यकर्ता घरों से बाहर निकल आए और नारेबाजी करते हुए शिव चौक पर पहुंच गए। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जीत पर जश्न मनाते हुए जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेसियों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नानू मिया ने कहा कि यह सांप्रदायिकता के खिलाफ सेक्यूलर लोगों की जीत है। जनता ने 5 साल के अंदर ही यह दिखा दिया कि वे इस देश के अंदर शांति और विकास चाहते हैं। यह राहुल गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता की जीत है। हिंदुस्तान के सभी लोगों की जीत है और 2019 में देश में राहुल गांधी की सरकार बनेगी।