25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: CAA के समर्थन में उतरी कांग्रेस की सहयोगी पार्टी, प्रशासन ने रुकवाई रैली

Highlights अनुमति नहीं होने के कारण रुकवा दी गई पदयात्रा Shivsena कार्यकर्ताओं और पुलिस में हुई जमकर धक्का-मुक्की शिवसेना नेताओं ने BJP पर निकाली भड़ास

less than 1 minute read
Google source verification
vlcsnap-2020-01-14-14h14m40s833.png

मुजफ्फरनगर। जनपद में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में कांग्रेस (Congress) की सहयोगी पार्टी ने पद यात्रा निकाली। सोमवार को सैकड़ों शिवसेना (Shivsena) कार्यकर्ताओं ने नगर में जनजागरण पद यात्रा निकाली। पद यात्रा को जिला प्रशासन की अनुमति नहीं होने के कारण उसे जबरन रुकवा दिया गया। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई।

यह भी पढ़ें:इन जगहों से लगवा सकते हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, नहीं होने पर कटेगा चालान

प्रशासन को भेजा था लेटर

इस दौरान शिवसेना नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भड़ास निकालते हुए कहा कि भाजपा नेता गलत जगहों पर सीएए का प्रचार कर रहे हैं। शिवसेना के जिला प्रमुख नरेंद्र पंवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने 10 तारीख से जो नागरिकता संशोधन कानून लागू किया है, उसके समर्थन में नकी एक रैली निकालने की योजना थी। इसके बारे में उन्‍होंने प्रशासन को दो दिन पहले अवगत करा दिया था। परमिशन के लिए एक लेटर भी दिया गया था, मगर सिटी मजिस्ट्रेट ने साजिश के तहत परमिशन को रद्द कर दिया। इसकी वे घोर शब्दों में निंदा करते हैं।

यह भी पढ़ें: गौतम बुद्ध नगर में कमिश्नरी सिस्टम लागू, डीएम के ये अधिकार होंगे कम

कहा- गलत जगह प्रचार कर रहे हैं भाजपा नेता

उन्‍होंने कहा कि भाजपा के सत्ताधारी नेता अपने क्षेत्रों में जाकर नए कानून का प्रचार कर रहे हैं। उन्हें तो इसके बारे में पता है। इसके बारे में उनको बताना चाहिए, जिन्होंने कुछ दिन पहले प्रदर्शन किया था। हमें उन लोगों के बीच में जाकर उन्हें समझाना था। आपको बता दें कि महाराष्‍ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर सरकार बनाई है।