
बैंक से रुपया लेकर घर जा रहे किसान से बदमाशों ने दिनदहाड़े की लूट, पुलिस ने ऐसे दबोचा- देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर।बैंक से रुपया लेकर लौटे किसान से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। किसान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस जवाबी फायरिंग कर एक बदमाश को दबोच लिया। जबकि दो साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट का रुपया भी बरामद कर लिया है।
बैंक से रुपये लेकर कीटनाशक दवाई लेने गये थे किसान
जानकारी के अनुसार तिगाई गांव निवासी किसान रामकरण गुरुवार की दोपहर ओरियंटल बैंक से एक लाख रुपये निकालकर कीटनाशक दवाई लेने गये थे। वह दवाईयां खरीदकर जैसे ही बाहर निकले। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरा बैग झपट लिया और फरार हो गये। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस तत्परता दिखाते हुए टीम को अलर्ट कर दिया।
पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद दबोचा एक बदमाश
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। इस में बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई, तो एक बदमाश गोली लगने से गिर गया। जबकि उसके अन्य 3 साथी मौके का फरार हो गये। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस ने घंटों जंगलों में छानबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं लगा। वहीं गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान मुरादाबाद के आदर्श कॉलोनी निवासी राहुल के रूप में हुई है।
Published on:
17 May 2019 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
